TIL Desk लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुरक्षा टीम की रात्रि-पाली की ड्यूटी में बीती रात शामिल रहे इंस्पेक्टर अखिलेश उमराव, पीएसओ, को एकाएक कम्पन की उत्पन्न स्थिति के साथ दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गयी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम आवास की टीम द्वारा निरीक्षक के असहजता की स्थिति को समझते हुए तत्काल सिविल डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और SGPGI लेकर गये लेकिन डॉक्टरों के द्वारा किये गये उपचार बचाव का लाभ उनको नहीं मिला और जीवन संघर्ष में वह हार गये सांसें थम गयीं और PGI की चिकित्सा टीम ने यूपी पुलिस के निरीक्षक को मृत घोषित कर दिया।