TIL Desk लखनऊ:पुलिस और बदमाश के साथ मुठभेड़ एक अपराधी के मुठभेड़ के दौरान पैर में लगी गोली l लूटकांड में शामिल करण उर्फ कल्लू से हुई मुठभेड़ मुनीम के साथ की थी लूट l वजीरगंज क्षेत्र में दिया था वारदात को अंजाम, आज डीसीपी की क्राइम टीम व वजीरगंज पुलिस ने मुठभेड़ में लूट के अपराधी को किया गिरफ्तार l
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 21 दिसंबर की शाम को माल गोदाम तिराहा पर पल्सर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा की गई लूट का पुलिस उपायुक्त पश्चिमी महोदय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा खुलासा l
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे लुटेरे, कोतवाली वजीरगंज व क्राइम ब्रांच लखनऊ द्वारा संयुक्त ऑपरेशन में पुलिस ने किया घटना का खुलासा, मुठभेड़ में 10,000 का इनामियां लुटेरा करन यादव उर्फ कल्लू पुत्र लल्लन यादव निवासी नया टोला जुराबगंज थाना कोडा जनपद कटिहार (बिहार)गिरफ्तार l
अंधेरे का फायदा उठाकर एक लुटेरे हुआ फरार, गिरफ्तार हुए लुटेरे को पैर में लगी गोली, अस्पताल में इलाज हेतु कराया गया भर्ती, लूटी गई रकम में से 25,000 रुपए बरामद, लूट में प्रयुक्त चोरी की एक पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद l
एक अवैध असलहा मय कारतूस के साथ बरामद, बिहार के कटिहार जिले के रहने वाला हैं लुटेरा। पहले से लुटेरे पर लगभग दो दर्जन से अधिक मुकदमे है दर्ज, 21 दिसंबर 2024 को मुनीम मनीष तिवारी द्वारा वसूली करके लौटते समय बदमाशों पैसा छीने जाने का अभियोग हुआ था पंजीकृत।