Jammu & Kashmir, State, हिंदी न्यूज़

जम्मू-कश्मीर: बीएसएफ़ ने शुरू किया युवाओं को भर्ती करने का अभियान

जम्मू-कश्मीर: बीएसएफ़ ने शुरू किया युवाओं को भर्ती करने का अभियान

TIL Desk श्रीनगर:👉स्किल डेवलेपमेंट कार्यक्रम के तहत सीमा सुरक्षा बल ने आज से बीएसएफ मे भर्ती से पहले प्रशिक्षण के कार्यक्रम की शुरुआत की .. जम्मू के संबा सेक्टर के सीमावर्ती गांवो मे रहने वाले स्थानीय युवको के लिये खास तौर से ये प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु किया गया जिसमे चयन किये गये लोगो को प्रशिक्षण के बाद बीएसएफ समेत अन्य पैरा मिलेट्री फोर्स मे भर्ती होने का मौका मिलेगा.. खास बात ये है कि ट्रेनिंग के साथ प्रशिक्षण के लिये जरुरी सामान भी बीएसएफ की तरफ से ही उपलब्ध कराया जा रहा है..

सांबा सेक्टर के 30 युवा हुये चयनित

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे चयनित होने के लिये बीएसएफ की तरफ से एक प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई जिसमे 30 युवाओ का चयन किया गया, इसमे सीमावर्ती गांवो मे चकफकीरा गलार, सिंकी , सोरडी , पंगडोर और सुचेतगढ गांव के युवा शामिल है.. बीएसएफ की तरफ से ट्रेनिंग के लिये चयन किये गये युवाओ को प्रशिक्षण सामग्री के साथ ट्रैक सूट औऱ जूते जैसी जरुरी चीजे भी उपलब्ध करवाई गई.. ये ट्रेनिंग आज से शुरु होकर 11 फरवरी तक चलेगी

ग्रामीणो मे उत्साह – बीएसएफ ने कहा मौके का फायदा उठाये युवा

इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुये 125 बीएन बीएसएफ के कमाडेंट सी. एस. पराशरी ने कहा बीएसएफ सीमावर्ती गांवो के ऊर्जावान युवाओ को बीएसएफ मे शामिल करने के लिये हमेशा तैयार रहती है औऱ इसीलिये नियुक्ति से पहले स्थानीय युवाओ को बीएसएफ की तरफ से ये प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमे भविष्य मे ये युवा बीएसएफ का हिस्सा बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *