TIL Desk लखनऊ:समाजवादी पार्टी के मुखिया आखिलेश यादव आज राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित जनेश्वर मिश्रा पार्क पहुंचे। समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे जनेश्वर मिश्रा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जनेश्वर मिश्रा पार्क में बड़ी संख्या में सपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अखिलेश यादव ने कहा, “हम समाजवादियों ने जनेश्वर मिश्र को बहुत करीब से देखा है | उन्होंने पूरा जीवन समाजवादियों को आगे बढ़ाने के लिए काम किया।
जनेश्वर मिश्र उस पीढ़ी के नेता है जिन्होंने आजादी के बाद किसान, गरीब, मजदूर और हर वर्ग के लोगों के लिए कैसे समान का जीवन मिले ।
और उन्हें कैसे आर्थिक और समाजिक रूप से सम्मान दिलाने का काम किया जाए । प्रयागराज में हो रही कैबिनेट की बैठक पर भी अखिलेश यादव ने सरकार खुला हमला। अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ और प्रयागराज ऐसा स्थान नहीं है जहां पर कैबिनेट के फैसले लिए जाएं …पूरी कैबिनेट ही पॉलिटिकल है।
हम्मे से बहुत ऐसे लोग हैं जो गंगा स्नान कर आए होंगे जिन्होंने तस्वीर भी नहीं डाली होगी और ना ही किसी को बताया होगा। इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी को भू माफिया का भी दर्जा दिया प्रदेश में हो रही कई रजिस्ट्री को भी अखिलेश यादव ने फर्जी बताया ।
दिल्ली में हमारा समर्थन आम आदमी पार्टी के साथ जरूर है लेकिन हम कांग्रेस के विरोध में नहीं है इंडिया गठबंधन उसी के साथ खड़ा है जो भारतीय जनता पार्टी को हरा रहा है।
बाइट:- अखिलेश यादव (सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष)