TIL Desk लखनऊ:बजट पर उत्तर प्रदेश के मंत्री दानिश आजाद अंसारी का बयान……………आज जो बजट पेश हुआ यह मोदी सरकार का बजट देश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा |
यह ज्ञान का बजट है किसान का बजट है नौजवान का बजट है बजट में मध्यम वर्ग के परिवार को किसानो को नौजवान को इस बजट में ख्याल रखा गया है यह अभूतपूर्व है |
मध्यम वर्ग परिवारों को टैक्स में छूट दी गई किसानो की सुविधाओं में बढ़ोतरी हुई है नौजवानों को स्टार्टअप में और एमएसएमई में जोड़ने का काम किया गया |
आज इस बजट को देखते हुए यह कह सकते हैं कि विकसित भारत द्वारा 47 का जो संकल्प प्रधानमंत्री मोदी का है ये बजट उस सोच को मजबूती प्रदान करेगा |
तमाम वर्गों को इसमें ध्यान रखा गया चाहे पिछड़ा समाज हो दलित समाज हो अल्पसंख्यक पसमांदा समाज हो हमारी महिलाएं हो नौजवान सबका ख्याल इस बजट में रखा गया है |