Madhya Pradesh, State

ग्वालियर में बदमाशों ने मां की आखों में मिर्ची डालकर बच्चे को किया किडनैप

ग्वालियर
ग्वालियर शहर के मुरान क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक बच्चे के अपहरण की वारदात सामने आई है। कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी जब बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थीं, तो बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया।

इसके बाद बच्चे को उठाकर बाइक पर बैठ भाग निकले। कारोबारी की पत्नी उनके पीछे दौंड़ी लेकिन तब तक वो दूर निकल गए थे।

यह पूरी वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर किडनैपर्स की तलाश शुरू कर दी है।

घटना के बाद से माता-पिता और आस-पास के लोग सड़क पर बैठ गए हैं। कारोबारी और उनकी पत्नी पुलिस से बार-बार अपने बच्चे को वापस लाने की गुहार कर रहे हैं।

बच्चे की जानकारी देने वाले को 30 हजार का इनाम

मुरार सीपी कॉलोनी से किडनैप हुए बच्चे (शिवाय गुप्ता) या अपहरणकर्ताओं की जानकारी देने वाले को आईजी अरविंद सक्सेना 30,000 रुपये की इनाम राशि देने घोषणा की है। उन्होंने जानकारी देने के‍ लिए +91 91310 46472 नंबर जारी किया है।

अपहरण का ये पूरा मामला ग्वालियर जिले के मुरार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, सुबह कारोबारी की पत्नी स्कूटी से अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थी। इस दौरान लाल रंग की बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए। बदमाशों ने महिला की आंख में मिर्ची झोंक दी और बच्चे को उठा कर ले गए। जिस बच्चे का अपहरण हुआ है उसका नाम शिवाय बताया जा रहा है। उसके पिता राहुल गुप्ता जिले के बड़े शक्कर कारोबारी हैं। घटना की जानकारी लगते ही मुरार पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस पूरे इलाके की नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश कर रही है।
घटना का कारोबारियों ने किया विरोध
ग्वालियर में हुए अपहरण की घटना से जिले के कारोबारियों ने नाराजगी जताई है। व्यापारियों का कहना है कि पुलिस जितनी जल्दी हो सके कार्रवाई करें नहीं तो हम व्यापारी आगे के कदम उठाएंगे। व्यापारियों ने घटना के विरोध में मुरार बाजार बंद करने की घोषणा की है। साथ ही मामले में जल्दी कार्रवाई न होने पर अनशन करने की भी बात कही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *