Madhya Pradesh, State

MP IT Raid: इंदौर-खरगोन में आयकर की रेड, रियल एस्टेट और कॉटन व्यापारी के ठिकानों पर छानबीन जारी

इंदौर / खरगोन

आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार को इंदौर और खरगोन में छापेमारी की कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, इंदौर के रियल एस्टेट कारोबारी हृदेश दीक्षित और खरगोन के कॉटन व्यवसायी अनंत एग्रो के ठिकानों पर जांच की जा रही है। आईटी अधिकारी स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर जांच कर रहे हैं।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर में आईटी अधिकारियों ने पहले महू नाका स्थित मीडिया हाउस मालिक, बालाजी विहार और रियल एस्टेट कारोबारी हृदेश दीक्षित के आवास पर छापा मारा। इसके अलावा नवलखा इलाके में भी टीम के द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

इंदौर में बालाजी विहार, महू नाका स्थित मीडिया हाउस मालिक और रियल एस्टेट कारोबारी हृदयेश दीक्षित के यहां आईटी टीम पहुंची। वहीं नवलखा में भी टीम ने छापा मारा है। खरगोन के भीकनगांव में कॉटन कारोबारी की फर्म अनंत एग्रो में टीम छानबीन कर रही है।

मैरिज एनिवर्सरी मनाकर लौटे और रेड पड़ गई इंदौर में टीम ने सबसे पहले उद्योगपति हृदयेश दीक्षित परिवार के मोबाइल नंबर लिए। जानकारी के अनुसार, सोमवार को दीक्षित की मैरिज एनिवर्सरी थी। रात 2 बजे तक वे पार्टी में थे। इसके बाद घर लौटे और कुछ समय बाद इनकम टैक्स की टीम पहुंच गई। सूत्रों ने बताया कि दो दिन बाद उनके पड़ोसी के घर शादी है, जिसकी तैयारियां दीक्षित के यहां ही चल रही हैं।

दीक्षित रियल एस्टेट से भी जुड़े हैं। उनके परिवार की ग्लोबल ट्रेड वेंचर्स प्रा. लि. नामक बड़ी कंपनी है। इसे लेकर भी छानबीन चल रही है। टीम ने बीते सालों में उनके ठिकानों पर चौथी बार छापा मारा है।

भीकनगांव में सुबह 4.30 बजे पहुंची टीम खरगोन के भीकनगांव में मंगलवार सुबह 4:30 बजे झिरन्या रोड स्थित अनंत एग्रो इंडस्ट्रीज के मालिक राम स्वरूप अग्रवाल के यहां आईटी टीम पहुंची। अनंत एग्रो एजेंसी का भीकनगांव के अलावा खंडवा और इंदौर में भी फर्म के नाम से कारोबार है। उनका ऑर्गेनिक कॉटन के अलावा जमीनों की खरीदी बिक्री का कारोबार है। संस्थान के मुनीम को बुलाकर दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जा रही है। करीब 12 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी दस्तावेज खंगाल रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हृदेश दीक्षित रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े हैं और उनकी कंपनी का नाम ग्लोबल ट्रेड वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड है। बता दें कि, आईटी टीम ने पिछले कुछ सालों में हृदेश दीक्षित के ठिकानों पर चौथी बार छापा मारा है।

वहीं, खरगोन के भीकनगांव में मंगलवार सुबह से आईटी टीम ने झिरन्या रोड स्थित अनंत एग्रो इंडस्ट्रीज में छापा मारा। अनंत एग्रो का कॉटन और जमीन की खरीद-बिक्री का कारोबार है। इसके अलावा कंपनी का खंडवा और इंदौर में भी व्यापार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *