Punjab & Haryana, State

फरीदकोट में सड़क हादसा, ट्रक से टक्कर के बाद नाले में गिरी बस; 6 यात्रियों की मौत

फरीदकोट

पंजाब के फरीदकोट में मंगलवार सुबह एक ट्रक के साथ टक्कर के बाद न्यू दीप कंपनी की बस रेलिंग तोड़ कर सेमनाले में गिर गई. इस हादसे में एक महिला समेत6  लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए फरीदकोट के गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही डिप्टी कमिश्नर विनीत कुमार समेत प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव का कार्य शुरू किया.

फरीदकोटट में कोटकपूरा रोड पर शाही हवेली के पास एक ट्रक से भीषण टक्कर के बाद बस सेम नाले में गिर गई. इस दौरान यात्रियों से खचाखच भरी न्यू दीप कंपनी की बस में सवार पांच से छह यात्रियों की मौके पर मौत हो गई. घायल यात्रियों को यथाशीघ्र अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.

प्रशासन और समाजसेवी संगठन मौके पर पहुंच गए हैं और यात्रियों को बाहर निकालकर उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करा रहे हैं. जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि इलाज के दौरान एक भी दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. इस घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

बस में सवार थे 35 यात्री
उधर सूचना मिलते ही डीसी विनीत कुमार, एडीसी ओजस्वी अलंकार, एसडीएम वरुण कुमार व एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्तियों को निकलवा कर तुरंत उपचार के लिए स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जहां मरीजों का हाल जानने पहुंचे डीसी विनीत कुमार ने बताया कि बस में लगभग 35 व्यक्ति सवार थे। जिनमें से पांच की मृत्यु हुई है और शेष का उपचार जारी है।

एसएसपी ने बताई ये बात
एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि फिलहाल उनका ध्यान मरीजों के उपचार की ओर है। इसके पश्चात कारणों का पता लगाया जाएगा तथा आरोपितों के खिलाफ सख्त धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *