TIL Desk #Election /मोदी ने सपा कांग्रेस गठबंधन को “तीन पैर वाला” यानि कि कांग्रेस का पैर बसपा भी पकड़े है कहा तो अखिलेश ने पलटवार किया हमारे गठबंधन के सामने कोई नहीं टिक पा रहा | बुआ जी (मायावती) ने विपक्ष में बैठने की ख़ुद ही घोषणा कर ली है, वह भाजपा को राखी बांधती है | जबकि मायावती कहती हैं यूपी में जंगलराज के ख़ात्मे को बसपा ही ज़रूरी हैं | तो राहुल का राग हैं पूंजीपतियों के 6 लाख़ करोड़ मोदी और माफ़ करने जा रहे हैं | उत्तर प्रदेश में मतदान के दो चरण पूरे होने के बाद भाजपा, सपा-कांग्रेस व् बसपा के बड़े नेताओं के तेवर तीख़े होते जा रहे हैं |
एक-एक दिन में आधा दर्जन से ज्यादा जन सभाओं के संबोधन में सभी नेता एक दूसरे पर जिस तरह ज़ुबानी प्रहार कर रहे हैं इन्हें सुन कर मतदाता केवल मुस्करा रहा हैं | सभी पार्टियां अपनी जीत तय बताती हैं पर वोटर के दिल में क्या हैं यह कोई नहीं जानता | वह पूरी तरह ख़ामोश हैं | आधी आबादी यानि की महिलायें आड़े वक़्त के लिए जमा की अपनी पूंजी नोटबंदी के दौरान खुल जाने से दर्द के आंसू पी रही हैं तो नौजवान केवल दिखाई देने वाले विकास की बात करता हैं | केवल कुछ प्रतिशत बुज़ुर्ग मतदाता ही जात-पांत या धर्म-सम्प्रदाय की सीमाएं लांघते नज़र आ रहे हैं |
नेताओं की सभाओं में जुटने वाली भीड़ वोट में तद्बील होने का आंकड़ा नहीं बन पा रही | क्योंकि बड़े नेता की सभाओं इलाके के सभी प्रत्याशी मिल कर ही लोगों जुटाने का काम करते हैं | अब तीसरे चरण लखनऊ व् कानपुर के आसपास व् चौथे चरण बुंदेलखंड के लिए नेता दौड़ रहे हैं | एक दूसरे की खुल कर आलोचना करते हैं पर वापसी में ख़ुद संतुष्ट नहीं दिखते कि आख़िर
परिणाम क्या निकलेगा |
जहाँ तक दोयम दर्जे के नेताओं का सवाल है तो उनके तो बोल ही बिगड़े हैं | योगी आदित्यनाथ हों या आज़म ख़ान सरीख़े अन्य सभी आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर देते हैं | पता नहीं कहाँ गयी इनकी मर्यादायें | हिन्दू-मुस्लिम का भेद पैदा कर भी इंसानियत का गला घोंटने के प्रयास हो रहे हैं | ऐसे हैं हमारे देश के ये भाग्य विधाता | कौन कितने पानी में हैं वोटरों ने यह बताना शुरू कर ही दिया हैं | ग्यारह मार्च को जब परिणाम आएंगे तो समझ आ जायेगा कि किस दल के नेता के बोलों को लोगों ने अपने दिल से लगाया हैं |
सुधीर निगम
रेजिडेंट एडिटर
TV INDIA LIVE
Like us: https://www.facebook.com/shabdansh
———————————————————-
Like us: www.facebook.com/tvindialive
(Log on: www.tvindialive.in | tvindialive.com | tvindialive.org)