Bihar & Jharkhand, State

धनबाद से दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन के लिए भेजा प्रस्ताव

धनबाद

धनबाद से सीआईसी सेक्शन के रास्ते दिल्ली की नई स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। धनबाद रेल मंडल ने पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय के माध्यम से यह प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है। सोमवार या मंगलवार को धनबाद डिविजन की इस मांग पर रेलवे बोर्ड की मुहर लगने की उम्मीद जताई जा रही है। यदि हरी झंडी मिलती है तो ट्रेन धनबाद से खुलकर बरकाकाना-चोपन-चुनार होते हुए धनबाद से दिल्ली जाएगी।

धनबाद से जम्मूतवी के बीच फिलहाल गरीब रथ की बोगियों से स्पेशल ट्रेन चल रही है। यह ट्रेन भी वाया दिल्ली जम्मूतवी जाती है। अब धनबाद से दिल्ली के लिए दूसरी स्पेशल ट्रेन मिलने की आस जगी है। दरअसल धनबाद से नासिक रोड के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन को अपेक्षाकृत कम यात्री मिलने के कारण ट्रेन को अवधि विस्तार नहीं मिला। नासिक रोड की ट्रेन नहीं चलने से धनबाद डिवीजन के पास एक खाली रेक उपलब्ध है। इसी रेक से सीआईसी सेक्शन के स्टेशन होते हुए रेलवे दिल्ली की ट्रेन चलाने के प्रयास में है।

पलामू सांसद बीडी राम ने भी धनबाद डिविजन से सीआईसी के रास्ते दिल्ली की ट्रेन की मांग की थी। उनकी मांग को आधार बना कर रेलवे ने बोर्ड को ठोस प्रस्ताव भेजा है। ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। इस रास्ते से दिल्ली तक ट्रेन चलाने की तैयारी धनबाद डिविजन ने दिल्ली स्पेशल का जो रूट तैयार किया है, उसके अनुसार ट्रेन धनबाद से खुलकर बरकाकाना, पतरातू, खलारी, टोरी, लातेहार, डाल्टेनगंज, गढ़वा रोड, गढ़वा, नगर उंटारी, रेणुकूट, चोपन, सोभद्र, चुनार, प्रयागराज, कानपुर होते हुए आनंद विहार जाएगी।

धनबाद से नासिक रोड के बीच रेलवे दिसंबर महीने से स्पेशल ट्रेन चला रही थी। सप्ताह में दो दिन चलने वाली स्पेशल ट्रेन को अपेक्षित यात्री नहीं मिल रहे थे। लिहाजा ट्रेन को विस्तार नहीं मिला। धनबाद डिविजन पिछले कई दिनों से धनबाद-नासिक रोड को लोकमान्य तिलक टर्मिनल (मुंबई) तक चलाने की मांग कर रहा है। सफलता नहीं मिलने पर धनबाद मंडल ने नासिक रोड की जगह ट्रेन को पुणे तक चलाने का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा है। बता दें कि पहले धनबाद से दीक्षाभूमि एक्सप्रेस पुणे जाती थी। अभी धनबाद से कोई भी ट्रेन पुणे नहीं जाती है। दीक्षाभूमि को दूसरे रास्ते से चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *