Delhi-NCR, State, हिंदी न्यूज़

6000 रुपये का मातृत्व लाभ सिर्फ एक बच्चे के लिए होगा

6000 रुपये का मातृत्व लाभ सिर्फ एक बच्चे के लिए होगा

नई दिल्ली डेस्क/ गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को सरकार की ओर से प्रस्तावित 6000 रुपए का मातृत्व लाभ सिर्फ एक बच्चे के लिए होगा| इस संबंध में जल्द ही फैसला होने की उम्मीद है, जोकि फंड की कमी के चलते लिए जा रहा है| अभी तक मातृत्व लाभ दो बच्चों के लिए मिलता था|

सरकार का महिला एवं बाल विकास मंत्रालय मातृत्व लाभ को एक बच्चे तक समेटने की तैयारी में है| इसके साथ ही अबतक केंद्र सरकार इस स्कीम का 60 प्रतिशत फंड देती थी, उसे घटाकर 50 प्रतिशत किया जा सकता है| स्कीम को एक बच्चे तक समेटने के पीछे फंड की कमी मुख्य कारण बताया जा रहा है| सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इस स्कीम के लिए जितना पैसा चाहिए 2017-18 का बजट उससे काफी कम है|

यूनियन बजट में इस स्कीम को 2,700 करोड़ रुपए दिए गए हैं| इससे हर साल जन्म लेने वाले तकरीबन 2.6 करोड़ बच्चों में से 90 लाख बच्चों को ही कवर किया जा सकता है| सूत्रों के मुताबिक इसके लिए सालाना 14,512 करोड़ रुपए की जरूरत होती है| गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को मातृत्व लाभ (मेटरनिटी बेनेफिट) के अंतर्गत 6000 रुपए दिए जाएंगे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *