TIL Desk #Election /चुनावी जुमलेबाजी में अखिलेश-राहुल को यू0पी0 के लड़के कहा गया तो लोगों का क्रेज़ बढ़ा | यह देख गुजरात के नरेंद्र मोदी ने अपने को यू0पी0 का गोद लिया बेटा ठहरा दिया, भला यह सब देख मायावती कैसे चुप बैठतीं तो कहने लगीं दत्तक पुत्र बताना मोदी की नई नाटक बाजी है | लेकिन इन् सबसे बढ़कर निकले लालू प्रसाद यादव कहा ‘ अपने को गोद लिया बेटा बताया है तो मोदी यह भी बतावें आख़िर उनका बाप कौन है | लालू के बोल बिगड़ते ही चुनावी तापमान और बढ़ गया | वहीँ यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के लिए पहली बार कांग्रेस पार्टी का चुनाव प्रचार करने पहुंचीं प्रियंका ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘पीएम कहते हैं कि मुझे यू0पी0 ने गोद लिया और मैं यूपी का विकास करूंगा। क्या यू0पी0 को विकास के लिए किसी को गोद लेने की जरूरत है? प्रियंका ने कहा कि यू0पी0 का हर नौजवान नेता बन सकता है और यू0पी0 का विकास कर सकता है। अब सभी दलों के बीच यह घमासान मचने लगा है कि आख़िर कौन है “यूपी का लाला” ?
शुरुआत जानदार थी सपा व् कांग्रेस का चुनावी गठबंधन होते ही पहला स्लोगन उछला था यू0पी0 के लड़के जो आगे बढ़कर यू0 पी0 को साथ पसंद है तक पहुँच गया | गठबंधन कि सभाओं व् रोड शो में जब इन् जुमलों ने हलचल बढ़ाई तो तीसरे चरण के मतदान के प्रचार में हरदोई आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यू0पी0 को अपना भाई-बाप कहते हुए ख़ुद को यहाँ का दत्तक पुत्र ठहरा दिया | कहा कि इसका क़र्ज़ लौटना है इसलिए भाजपा का वनवास ख़त्म करें |
अब लीडर तो लीडर, करते कैसे बरदास्त सो मायावती ने नई नाटकबाजी का तंज कस दिया | लालू जी तो आदत के अनुसार सीधे बाप का ही नाम पूँछ बैठे कहा बकवास करने से कुछ नहीं होता यू0पी0 में भाजपा साफ़ है | रैलियां जिस अंदाज में चल रही है उससे माहौल गरमा रहा है | मोदी जी प्रदेश में सरकार बनाने पर किसानों का क़र्ज़ माफ़ करने का ऐलान करते हैं तो राहुल गाँधी कहते हैं वो गुमराह कर रहे हैं यह अधिकार केंद्र सरकार को हैं अब तक उन्होंने ऐसा क्यों नहीं कर दिया | मोदी ने अखिलेश को पिता के दुश्मनो से हाथ मिलाने वाला बताया तो मुख्यमंत्री ने कह दिया पी एम् बाप-बेटे के बीच दरार डालने का काम कर रहे हैं | प्रधानमंत्री ने यू0 पी0 कि बिजली के आंकड़े दिए तो मायावती बिफ़र पड़ी कहा झूठ बोलते हैं उन्हें कुछ कहने से पहले सही आंकड़े मुझसे ले लेना चाहिए था |
उधर राजनाथ सिंह, अमित शाह, डिम्पल यादव, उमा भारती, कलराज मिश्र, सतीश मिश्रा व् नसीमुद्दीन सिद्दकी जैसे नेता भी ताबड़तोड़ जनसभाएं कर ही रहे हैं | पर शुक्रवार को प्रियंका गाँधी ने रायबरेली में सभायें कर चुनावी ग्लैमर को और बढ़ा दिया |
सुधीर निगम
रेजिडेंट एडिटर
TV INDIA LIVE
Like us: https://www.facebook.com/shabdansh
———————————————————-
Like us: www.facebook.com/tvindialive
(Log on: www.tvindialive.in | tvindialive.com | tvindialive.org)