TIL Desk/ #Dehradun– #उत्तराखण्ड प्रदेश #कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोेशी ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी #देहरादून ग्रामीण द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस के कुछ पदाधिकारियों के खिलाफ विधानसभा क्षेत्र सहसपुर के अन्तर्गत विधानसभा चुनाव 2017 में पार्टी प्रत्याशी #किशोरउपाध्याय अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के बजाय पार्टी के बागी उम्मीदवार अयेन्द्र शर्मा व भाजपा प्रत्याशी सहदेव पुण्डीर के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के पुष्ट प्रमाण प्राप्त हुए है। इस प्रकार अनुशासन हीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के दोषी दीन मोहम्मद पूर्व जिलाध्यक्ष, राम सिंह मौर्य प्रदेश सचिव, रणजीत तोमर, सुरेन्द्र सिंह तोमर प्रदेश किसान प्रकोष्ठ के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के स्तर से तथा संजय सिंह ब्लांक अध्यक्ष, कदीर हसन, चन्द्रपाल पुण्डीर, दौलत सिंह बुटोला, नसीमुदीन, निसार, सूमन, अब्दुल हकीम, वसीरूदीन, बहादुर सिंह, शहवान अली, मासूम अली, सईदा परवीन, सुभाष तलनियां, जगदीश राणा, नितीश मौर्य, चिरंजी लाल, विजेन्द्र शर्मा, शेरखान, मा0 औंकार, मशकूर, फकीरा, हारून प्रधान, इमरान खान, गुलफाम अहमद के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी के स्तर से अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित करने की अनुशंसा की जाती है।
Like us: www.facebook.com/tiluttaranchalnews
(Log on: www.tvindialive.in | tvindialive.com | tvindialive.org)