Rajasthan, State

भीलवाड़ा विधायक उदयलाल ने महिलाओं की सुरक्षा पर चिंता जताई, संगठित रहने का संदेश दिया

भीलवाड़ा
 बिजयनगर में नाबालिग लड़कियों के साथ यौन दुराचार और भीलवाड़ा में गैंगरेप की घटना कथित 'लव जिहाद' के बाद बीजेपी विधायक का विवादित बयान सामने आया है। भीलवाडा जिले की मांडल विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड विधायक उदयलाल भड़ाना ने महिलाओं के एक समारोह में संबोधित करते हुए कहा है कि 'बुरी नजर वालों की आंखें निकाल लो'। उन्हाेनें कहा कि बहन-बेटियों पर गलत नजर डालने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने अपील की कि ऐसे आरोपियों का आर्थिक बहिष्कार किया जाए और उनकी दुकानों से कोई सामान न खरीदा जाए। विधायक भड़ाना ने भीलवाड़ा शहर के चर्चित कैफे ब्लैकमेल और गैंगरेप मामले, साथ ही विजयनगर में हुए रेप और ब्लैकमेल कांड को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की।
संगठित रहने का दिया संदेश, बुरी नजर वालों की आंखें निकालने का बयान

अपने संबोधन में विधायक भड़ाना ने कहा, 'यदि आप ताकत और संगठन के साथ नहीं रहेंगे, तो कोई भी आपके साथ अन्याय कर सकता है। यदि आप कमजोर रहेंगे, तो लोग आप पर आक्रमण करेंगे और गलत काम करेंगे।' उन्होंने विवादित बयान देते हुए यह भी कह दिया कि बुरी नजर वालों की आंखें निकाल लो।

गुरुवार को भीलवाड़ा के ग्रामीण हाट बाजार में राजीविका द्वारा आयोजित 'सखी मेला' में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक भड़ाना ने उपस्थित महिलाओं से संगठित रहने की अपील की। उन्होंने कहा, 'मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप एकजुट रहें और अपनी शक्ति को पहचानें, ताकि कोई भी आपकी ओर बुरी नजर न डाल सके। बहन-बेटी की सुरक्षा के मुद्दे पर राजनीतिक दलों से ऊपर उठकर सोचें, क्योंकि यदि हमारी बहन-बेटियों पर संकट आता है, तो हमारा जीना व्यर्थ है।'

आंदोलन और कड़ी कार्रवाई की मांग

विधायक भड़ाना ने कहा कि भीलवाड़ा और विजयनगर में हुई घटनाओं को लेकर संत समाज 10 मार्च को आंदोलन करेगा और जनता को संतों के साथ इस आंदोलन में भाग लेना चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि दोषियों के मकानों को 'योगी मॉडल' पर गिराया जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे ऐसे अपराधियों की दुकानों से सामान खरीदना बंद करें और उनका आर्थिक बहिष्कार करें। उन्होंने कहा, 'जब वे आर्थिक रूप से कमजोर हो जाएंगे, तो गलत काम करने की ताकत भी नहीं रहेगी।'

राजस्थान की महिलाओं के समर्थन में खड़े रहने का संकल्प

भड़ाना ने स्पष्ट किया कि वे न केवल भीलवाड़ा, बल्कि पूरे राजस्थान की माताओं और बहनों के लिए खड़े हैं। उन्होंने कहा, 'आज मैं विधायक हूं, कल नहीं रहूं, लेकिन जब तक जिंदा हूं, माताओं, बहनों और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहूंगा।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *