हिंदी न्यूज़

MPPSC exam में हुआ बड़ा बदलाव, आयोग ने जारी की विज्ञप्ति

इंदौर

एमपीपीएससी की एक अहम परीक्षा में बड़ा बदलाव हुआ है। लोकसेवा आयोग ने विज्ञप्ति जारी कर परीक्षा निरस्त करने की जानकारी दी है। एमपीपीएससी की खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती की परीक्षा निरस्त की गई है। बताया जा रहा है कि परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता में किए गए बदलाव के लिए आयोग ने यह फैसला लिया है। MPPSC द्वारा निरस्त की गई परीक्षा की फीस भी वापस की जाएगी।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी चयन परीक्षा 2024 को निरस्त कर दिया गया है। इस संबंध में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा एक विज्ञप्ति जारी की गई है। आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन दिया था उनकी फीस लौटा दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता में बदलाव के कारण लिया फैसला

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा इस संबंध में जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी पद की शैक्षणिक योग्यता में भारत सरकार द्वारा संशोधन किया गया है। केंद्र सरकार की इस संबंध में 28 मार्च 2025 को अधिसूचना जारी की गई। अधिसूचना के आधार पर एमपीपीएससी द्वारा ली जानेवाली खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा निरस्त की गई है।

मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारी (Food Safety Officer) के पदों की पूर्ति के लिए आयोग की वेबसाइट पर विज्ञापन क्रमांक 57/2024, दिनांक 31.12.2024 को प्रकाशित किया गया था। कार्यालय आयुक्त, खाद्य लागू सुरक्षा एवं नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन के पत्र क्रमांक एक/स्था. 1/41-8/2022/2602, दिनांक 25.04.2025 में उल्लेख किया गया है कि उक्त पद की शैक्षणिक अर्हता में भारत सरकार द्वारा अधिसूचना, दिनांक 28.03.2025 के माध्यम से संशोधन किए जाने के कारण उक्त विज्ञापन निरस्त करने का अनुरोध किया गया है। अतः विभाग के अनुरोध पर उक्त विज्ञापन निरस्त किया जाता है।

उपरोक्त विज्ञापन अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर चुके अभ्यर्थियों को उनके द्वारा भुगतान किए गए शुल्क की वापसी संबंधित कार्यवाही ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी। इसके लिए आवेदक आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 15.05.2025 से दिनांक 30.05.2025 तक उपलब्ध लिंक पर शुल्क वापसी के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *