TIL Desk/#Patna– बिहार नितीश सरकार पेपर लीक मामले में बिहार कर्मचारी चयन आयोग (#बीएसएससी) के चेयरमैन सुधीर कुमार की गिरफ्तारी हो गयी है। सुधीर कुमार पेपर लीक मामले में पिछले कुछ दिनों से फरार थे।
एसआईटी की टीम ने सीनियर आईएएस अधिकारी और बीएसएससी के चेयरमैन सुधीर कुमार को झारखंड के हजारीबाग से गिरफ्तार किया। एसआईटी की टीम ने प्रश्न पत्र छापने वाले प्रिटिंग प्रेस के मालिक विनीत कुमार अग्रवाल और मैनेजर अजय कुमार को भी अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है और उनसे इस मामले में पूछताछ कर रही है।
बीएसएससी पेपर लीक मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संघ ने ट्वीट कर कहा कि वह वरिष्ठ आईएएस की गिरफ्तारी से काफी दुखी हैं संघ्ा ने इस पर नाराजगी भी जताई है।
Like us: www.facebook.com/tilpatnalive
(Log on: www.tvindialive.in | tvindialive.com | tvindialive.org)