इलाहाबाद डेस्क/ चार दिन पहले इलाहाबाद में हुई सभा में यूपी के सीएम अखिलेश यादव की पत्नी और कन्नौज की सांसद डिम्पल यादव द्वारा सपा कार्यकर्ताओं से नाराज़गी और उनकी शिकायत किये जाने का मामला अब यूपी चुनाव में बड़ा सियासी मुद्दा बनता जा रहा है | यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने इस मामले में सीएम अखिलेश यादव पर सियासी हमला बोलते हुए उनकी पत्नी डिम्पल यादव से हमदर्दी जताई है और कहा है कि सूबे में बीजेपी की सरकार बनने पर डिम्पल की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे और तब उन्हें किसी तरह के डर का सामना नहीं करना पड़ेगा|
केशव मौर्य ने कहा है कि जिस सरकार में सीएम की पत्नी ही खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हों, वहां दूसरी महिलाएं कितनी सुरक्षित रहती होंगी, इसका अंदाजा खुद ही लगाया जा सकता है| सीएम अखिलेश यादव द्वारा आज की चुनावी सभा में इससे जुड़े सवाल पर चुप्पी साधने पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि डिम्पल यादव द्वारा सार्वजनिक तौर पर बयानबाजी करने और सपा कार्यकर्ताओं से नाराज़गी जताने के बाद उनके पास कहने को कुछ बचा ही नही है, इसलिए उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया और चुप्पी साधे रहे |
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनने पर अकेले डिंपल ही नहीं हर महिलाओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे और किसी को भी डरकर नहीं रहने दिया जाएगा | इलाहाबाद में केशव मौर्य ने कहा कि यूपी के सीएम अखिलेश यादव को विधानसभा चुनाव में अपनी हार का एहसास हो गया है, इसलिए वह कभी गधे पर बयान देते हैं तो कभी दूसरे पर| उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार के कारनामे ऐसे हैं जिससे उनका गधों से भी डरना लाजिमी है|
केशव मौर्य के मुताबिक़ पीएम मोदी ने बस्ती की सभा में अखिलेश यादव के गधे के बारे में जो बातें कहीं हैं, उसके बाद उन्हें जवाब देते नहीं बन रहा है| उन्होंने सपा प्रवक्ता द्वारा पीएम मोदी को आतंकी बताने पर नाराज़गी जताई और सीएम अखिलेश यादव से ऐसे लोगों पर अंकुश लगाने को कहा|