TIL Desk लखनऊ: सलमान खान और आमिर खान की कल्ट क्लासिक फिल्म अंदाज अपना अपना 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज़ हो रही है। 1994 में आई इस कॉमेडी फिल्म को 4के और डॉल्बी 5.1 में रीस्टोर किया गया है। राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल और शक्ति कपूर भी नजर आएंगे।
फिल्म के वितरक विनय पिक्चर्स के प्रोड़यूसर विनय सिन्हा की बेटी प्रीति सिन्हा दुबारा रीलीज कर रही है। लोगों ने प्रीति को राय दी है कि इसका पार्ट-२ भी बनना चाहिए। पब्लिक डिमांड पर इसका दूसरा पार्ट बने जिसमें नए लोगों शामिल होंगे। प्रीति इसके लिए बड़ी मेहनत कर रही है इसकी लांचिग पूरे वर्ल्ड वाइड होगी। प्रीती के साथ उनके भाई अमोद बहन नम्रता ने कहा कि यह री रिलीज फिल्म एक सच्ची श्रद्धांजलि है पिता के प्रति। सभी ईष्ट मित्र सहित गणमान्य लोग बधाई देकर उत्साहित कर रहे हैं।
25 अप्रैल को दर्शक हंसते हंसते लोट-पोट हो जाएंगे। सलमान खान और आमिर खान अभिनीत हिन्दी सिनेमा की कल्ट क्लासिक में शामिल हो चुकी फिल्म अंदाज अपना अपना 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने वाली है। इसके लिए सलमान खान और आमिर खान के साथ फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग रिलांच के लिए उत्साहित है। आधिकारिक एक्स पेज पर यह खबर साझा की गई, जिसमें लिखा था, अंदाज़ अपना अपना 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज़ होगी!
बड़े पर्दे पर कल्ट क्लासिक का अनुभव लें! 4के और डॉल्बी 5.1 में रीस्टोर और रीमास्टर्ड ट्रेलर जल्द ही रिलीज़ होगा! 1994 में मूल रूप से रिलीज हुई इस कॉमेडी फिल्म ने पिछले कुछ वर्षों में काफी लोकप्रियता हासिल की है और यह दर्शकों के बीच पसंदीदा बनी हुई है। राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का एक किरदार मास्टर गोगो जरूर दर्शकों के बीच अपनी एक खास इमेज बनाने में सफल हुआ था।
इस किरदार को परदे पर शक्ति कपूर ने अभिनीत किया था। अपने हास्यपूर्ण संवादों और यादगार किरदारों के लिए जानी जाने वाली, अंदाज़ अपना अपना को भारतीय सिनेमा में एक क्लासिक माना जाता है। पुन: रिलीज का उद्देश्य फिल्म को नई पीढ़ी के दर्शकों से परिचित कराना है, साथ ही पुराने प्रशंसकों को बड़े पर्दे पर इस अनुभव को पुन: जीने का अवसर प्रदान करना है। अंदाज अपना अपना अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर की गई तो लोग इस पर जमकर कमेंट करने लगे। लोग फिर से हिट कह रहे, सुपरस्टार जोड़ी कहकर स्वागत कर रहे। दुबारा फिल्म बनाने के लिए जोर दे रहे।
लेखिका-नम्रता शुक्ला