सिंगरौली
सिंगरौली के राजस्व से प्रदेश के कई जिलों का होता है विकास जिला खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल ने कहा पूरी टीम का सराहनीय प्रयास मध्यप्रदेश की उर्जाधानी नगरी जो प्रदेश के पूर्वी भाग में स्थित प्रदेश का अंतिम जिला है , बॉर्डर में उतरप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमाएं जुड़ी हैं , जिले में कोयले , रेत , गिट्टी , पत्थर , खनिज के भंडार होने से हर साल सिंगरौली को बड़ा राजस्व मिल रहा है , पूरे प्रदेश में इस साल भी सिंगरौली ने प्रदेश की मोहन सरकार के ख़ज़ाने को मालामाल कर दिया है ।
सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने जिले में आते ही सर्वप्रथम राजस्व को बढ़ाने की दिशा में लगातार विभागीय अफसरों के साथ मीटिंग कर मोनिटरिंग कर रहे थे , जिससे रेवेन्यू में सिंगरौली ने टॉप किया और भोपाल के आला अफसरों ने भी जिले को बधाई दी है ।
इस साल 2024 – 2025 में 4 हजार 370 करोड़ का टारगेट था जिसमें 4 हजार 80 करोड़ का राजस्व मिला है वहीं ग्रामीण सड़क उत्सर्जन में 872 करोड़ का राजस्व प्राप्त कर सिंगरौली जिले अकेले पूरे प्रदेश को गौरवांवित किया है , साथ ही राजस्व के DMF फंड से प्रदेश के कई जिलों का विकास भी होता है । बड़ी उपलब्धि पर जिले के कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने खनिज विभाग को बधाई दी है ।