गाज़ीपुर डेस्क/ यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सातवें दौर के लिए गाजीपुर में जनता से वोट मांगे | यहां आयोजित जनसभा में उन्होंने विपक्षियों को निशाने पर लिया और जनता से कई वायदे किये | अखिलेश यादव ने कहा, रेलवे विभाग लखनऊ मेट्रो को एनओसी नहीं दे रहा है | उन्होंने कहा कि जिस दिन रेलवे एनओसी दे देगी उस दिन ही हम मेट्रो चला देंगे |
अखिलेश ने कहा कि वोटरों को बहकाकर वोट लेने के मामले में बीजेपी से ज्यादा चालू पार्टी कोई नहीं है| उन्होंने चुनौती दी कि प्रधानमंत्री मोदी को पहले तीन साल के काम का हिसाब देना होगा | इसके बाद ही वो अपनी काम की सफाई देंगे| सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री जिस वक्त उनकी सरकार पर नकल को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे थे, उसी वक्त उनके मंच पर नकल माफिया बैठा हुआ था| अखिलेश यादव ने दावा किया कि रेलवे विभाग लखनऊ मेट्रो को एनओसी नहीं दे रहा है|
अखिलेश ने रेल मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार पटरी को सुधारने में नाकाम रही और बाद में कानपुर रेल हादसे के पीछे ये कह दिया गया कि इसे आतंकियों ने नुकसान पहुंचाया है| गरीब परिवारों को महिलाओं की समाजवादी पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा| सीएम ने आश्वासन दिया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को 30 महीने में तैयार किया जाएगा और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की तरह गाजीपुर में भी वायुसेना के विमान उतरेंगे| वहीं छठे चरण में 4 मार्च को महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ और बलिया में 49 सीटों पर वोट डाले जाएंगे |