पटना डेस्क / नारियल जूस और पाइनैपल जूस की लड़ाई में अब राजद सप्रीमो लालू प्रसाद भी कूद गये हैं| उन्होंने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए ट्विट किया है कि Pineapple को हिंदी में क्या कहते है, मित्रों? भला इसका मतलब नरयल, नरयल होता है क्या? होता है क्या…या? आप भी गज़ब हो मितरों….मतरो |
लालू प्रसाद ने एक और ट्विट करते हुए कहा कि है पहले नोटबंदी की लठैती फिर कैशलेश की बकैती और डिजिटल डकैती हो रही है| उन्होंने एटीएम का मतलब ऑल टाइम मुनाफा फॉर मोदी एंड पूंजीपति गैंग बताया है|
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी सभा में राहुल गांधी पर फ़ब्ती कसी थी कि राहुल गांधी ने नारियल से जूस निकालने की बात कही है| जबकि कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी ने ऐसा कुछ कहा ही नहीं था| राहुल ने कहा था, “आप नींबू उगाते हो, नारंगी उगाते हो, पाइनैपल उगाते हो| मैं चाहता हूं कि एक ऐसा दिन आए कि कोई लंदन में पाइनैपल जूस पिए और डिब्बे पर देखे मेड इन मणिपुर|” हालांकि इस मुद्दे को लेकर दोनों पार्टियां एक दूसरे पर हमले कर रही हैं|