Home, Poll 2017, State, Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Poll, हिंदी न्यूज़

अंतिम फेज के चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री वाराणसी पहुंचे, किया रोड शो

अंतिम फेज के चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री वाराणसी पहुंचे, किया रोड शो

वाराणसी डेस्क/ यूपी चुनाव के 7th और अंतिम फेज के प्रचार के लिए नरेंद्र मोदी शनिवार को बनारस पहुंचे। मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्होंने रोड शो शुरू किया। 12 किमी का सफर तय कर मोदी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने जलाभिषेक किया। इसके बाद वे कालभैरव मंदिर पहुंचे। शाम तक वे तीन सभाओं को भी एड्रेस करेंगे। मोदी के साथ उनकी कैबिनेट के 11 मंत्री सोमवार तक बनारस में रहेगी।

बनारस में रोड शो खत्म कर मोदी जौनपुर रवाना हो गए, जहां वे रैली को एड्रेस करेंगे। बीएचयू से शुरू हुआ मोदी का रोड शो रविदास गेट, मदनपुरा, अस्सी मोहल्ला, सोनारपुरा होते हुए गोदौलिया पहुंचा। मोदी ने भगवान विश्वनाथ के दर्शन किए। बनारस की सड़कों पर लोग और बीजेपी कार्यकर्ताओं की जमकर भीड़ थी। मोदी की सुरक्षा में ड्रोन कैमरे लगाए गए थे। मोदी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद मंदिर से चौक, नीची बाग, मैदागिन, कोतवाली विशेश्वरगंज, गुजरात विद्या मंदिर होते हुए कालभैरव मंदिर पहुंचे। कालभैरव मंदिर के महंत राजेश गिरी ने बताया कि मोदी जब से काशी के सांसद बने हैं, उनके हर दौरे पर काशी के कोतवाल के दर्शन के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन इन कयासों से परे काशी की जनता को बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील करने के लिए वे काशी पहुंचे। वहीं, मोदी के रोड शो को लेकर चुनाव आयोग सख्ती दिखाई है। चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर (सीडीओ) पुलकित खरे ने कहा कि रोड शो की परमिशन नहीं थी। इसके बाद भी शो किया गया। कार्रवाई की जाएगी।

मोदी तीन दिन अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगे। रविवार को वे काशी विद्यापीठ इलाके में रैली करेंगे और DLW में लोगों से मुलाकात करेंगे। कैम्पेनिंग के आखिरी दिन यानी सोमवार को वे रोहनिया और सेवापुरी में रैली करेंगे। बता दें कि अमित शाह भी पहले से वाराणसी में मौजूद हैं। राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, पीयूष गोयल, रविशंकर प्रसाद, स्मृति ईरानी, संतोष गंगवार, कलराज मिश्र, वेंकैया नायडू, जेपी नड्डा, अनुप्रिया पटेल और महेेंद्र पांडे में भी दो दिन वाराणसी और उसके आसपास के इलाकों में एक्टिव रहेंगे अौर प्रचार में पूरा जोर लगाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *