TIL Desk लखनऊ:आज हेमवती नन्दन बहुगुणा स्मृति समिति के प्रदेश सचिव देव वर्मा ने बताया कि प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व मुख्यमंत्री, उ0 प्र0 स्व0 हेमवती नन्दन बहुगुणा के जयंती के अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ द्वारा जी.सी.आर.जी क्रिकेट ग्राउण्ड, सीतापुर रोड, लखनऊ में दिनांक 28 अप्रैल 2025 से टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजक क्वाड स्पोर्ट के सी.ओ आकाश उपाध्याय, श्याम सिंह एवं सह-आयोजक मो0 नदीम ने बताया कि प्रतियोगिता में लखनऊ के ए और बी डिविजन की 12 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें कुल 23 मैच (प्रतिदिन दो मैच) खेला जायेगा। जिसमें पहला मैच सुबह 09 से अपराह्नन 12 बजे तक व दूसरा मैच अपराह्नन 01ः30 बजे से 04ः30 बजे तक चलेगा। सभी मैचों का सीधा प्रसारण यूटयूब के एस.टी.वाई.एक्स स्पोर्टस चैनल पर किया जायेगा।
मो0 नदीम ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन 28 अप्रैल 2025 को होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी करेंगी।