Madhya Pradesh, State

इंदौर में किन्नरों को लगाए HIV इंजेक्शन, नॉनवेज खाने को किया मजबूर, पीएम मोदी से होगी शिकायत

इंदौर
पंढरीनाथ थाना क्षेत्र में किन्नरों के एक गुट ने किन्नरों के दूसरे गुट पर एचआईवी से संबंधित संक्रमित इंजेक्शन लगाने के आरोप लगाए हैं. गुरुवार को किन्नर गुट ने इस मामले की शिकायत इंदौर के पंढरीनाथ थाने पर की है. पुलिस आवेदन लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं किन्नर गुट ने कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

किन्नरों ने लगाए गंभीर आरोप
इंदौर के नंदलाल पूरा में रहने वाला किन्नर समाज पंढरीनाथ थाने पहुंचा. उनकी बात सुन पुलिस भी हैरान रह गई. किन्नर गुट की गुरु ने आरोप लगाते हुए कहा कि ''किन्नरों का एक गुट उनके चेलों को परेशान कर रहा है. यहां तक कि हमें हमारी धार्मिक आस्था भी बचाने में समस्या आ रही है. घर में घुसकर हमें जान से मारने की धमकी देते हैं. नॉनवेज खाने का दवाब डालते हैं. हमसे कहते हैं कि हमारा कहना मानो या फिर इंदौर छोड़कर चले जाओ. उनकी बात नहीं माने पर हमारे चेलों को एचआईवी (Human Immunodeficiency Virus) से संबंधित संक्रमित इंजेक्शन लगा रहे हैं. जिससे कुछ किन्नरों को HIV भी हो गया.''

सुनवाई नहीं हुई तो जाएंगे पीएम-सीएम के पास
किन्नर गुरु का कहना है कि, ''पुलिस आवेदन ले लिया है लेकिन केस दर्ज नहीं किया. पुलिस ने दो दिन का समय मांगा है जांच के लिए, उसके बाद केस दर्ज करने की बात कही है. गुरु का कहना है कि अगर हमारी सुनवाई नहीं हुई और हमें न्याय नहीं मिला तो हम इंदौर में चक्काजाम करेंगे. भोपाल में सीएम मोहन यादव और पीएम नरेंद्र मोदी तक अपनी बात पहुंचाएंगे. किन्नरों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.

एसीपी हेमंत चौहान ने बताया कि, ''कुछ किन्नर समाज से जुड़े लोग आए थे, उनके द्वारा एक आवेदन दिया गया है. उन्होंने वहीं रहने वाले कुछ अन्य किन्नरों पर उन्हें परेशान करने के आरोप लगाए हैं. आवेदन के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.'' एसीपी हेमंत चौहान ने आगे बताया, ''गुरुवार को ही इनकी मल्टी से एक किन्नर को विजयनगर थाना पुलिस ने 307 आईपीसी की धारा के प्रकरण में गिरफ्तार किया है. किन्नर के खिलाफ 2023 में केस दर्ज हुआ था. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही किन्नर थाने आए और ज्ञापन सौंपा.''

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *