TIL Desk लखनऊ: मुस्लिम महिलाओं ने रूमी गेट पर कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गए 27 शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि | सोशल वर्कर उज़्मा परवीन के नेतृत्व में रूमी गेट पर कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन पहलगाम में 27 लोगो को आतंकियों ने गोली मार कर शहीद कर दिया था जिसको लेकर आज रूमी गेट पर मुस्लिम महिलाओं ने कैंडल जलाकर उन सहीदो को दी श्रद्धांजलि
उज़्मा परवीन ने कहा हम सब आतंकवाद के खिलाफ है , और जो शहीद हुए है उनको श्रद्धांजलि देने आए है जो आतंकी है उनको किसी मज़हब से न जोड़ा जाए, आतंक का कोई मज़हब नही होता हमारी सरकार को जवाब देना चाहिये, पूरा देश उन शहीदों के साथ खड़ा है भारत देश के लोग एक साथ खड़े है कोई धर्म का नाम न दे लाशों पर राजनीति न हो सबको मिलकर आतंकियों के खिलाफ आवाज़ उठाए ।
बाइट:: उज़्मा परवीन (सोशल वर्कर)
नशरा नियाज़ जो आल्मा है उनके द्वारा कहा गया , मज़हब में ये बताया गया है किसी को तकलीफ नही देना है, जो आतंकी हमला है उसको लेकर मसलमानों पर इल्ज़ाम लगाया जाए बुरा भला कहा जा रहा है ये न कहा जाए, जितने लोग मारे गए आतंकी हमले में उसमे एक मुस्लिम भी है इतने टूरिस्ट थे लेकिन कोई सिक्योरटी नही थी आतंकियों को सख्त सज़ा मिलनी चाहिए और इसको धार्मिक नाम न दिया जाए ।
बाइट::नशरा नियाज़ (आल्मा)