हिंदी न्यूज़

सहोद्रा राय शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरु, 1 जून तक होंगे रजिस्ट्रेशन

सागर
सहोद्रा राय शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरु हो गई है। प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 1 जून है। वर्तमान में महाविद्यालय में तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम के अंतर्गत पांच संकायों में कोर्स संचालित हैं। सभी संकायों- आर्किटेक्चर एंड इंटीरियर डिडाइन, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, फैशन टेक्नोलॉजी एवं मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट में प्रवेश प्राप्त करने के लिए न्यूनतम अर्हता मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होना है।

प्रवेश के लिए मेरिट सूची 10 वीं के अंको के आधार पर तैयार की जाएगी। महाविद्यालय में संचालित चार संकाय कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, फैशन टेक्नोलॉजी एवं मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट में लेटरल एंट्री के माध्यम से सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *