TIL Desk लखनऊ:समाजवादी पार्टी कार्यालय पर अखिलेश यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस | छात्र सभा के पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं के साथ अखिलेश यादव ने की बैठक दिया आवश्यक दिशा निर्देश |
कई ऐसे और तमाम ऐसे काम हो रहा है अपने लोगों को लाभ पहुंचाने का तो भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है जिससे महंगाई है-अखिलेश
साइबर फ्रॉड में या जो इस तरह का क्राइम हो रहा है यूपी नंबर वन है सबसे ज्यादा फ्रॉड यूपी में हो रहा है और सरकार हाथ पैर हाथ रखकर के बैठी है आए दिन लोगों से पैसा लुटा जा रहा है-अखिलेश
इस बार जो चुनाव होगा चुनाव योगी बनाम प्रतियोगी होगा पढ़े लिखे लोग हैं जो रोजगार चाहते हैं जो शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव चाहते हैं गुणवत्ता के साथ शिक्षा चाहते हैं वह सभी सरकार को हटाने में लगेंगे-अखिलेश
सड़क एक्सीडेंट मामले में यूपी नम्बर है सुरक्षा को लेकर के और जो इंतजाम सरकार को करना चाहिए वह नहीं करें जिसकी वजह से ये घटनाएं हो रही है-अखिलेश
छात्र सभा एक दूसरे के प्रति सम्मान की सम्मान से देखना सम्मान से जोड़ना तो यह काम लगातार करते रहेंगे वीडियो की ताकत को और मजबूत करेंगे-अखिलेश
जिस जिले में सबसे ज्यादा किसी मुख्यमंत्री ने जनता दरबार लगाया हूं वह सबसे वीआईपी जिला है मेडिकल कॉलेज है और अस्पताल है एम्स है वहां पर गरीब को इलाज नहीं मिल रहा है-अखिलेश
नौकरी और आरक्षण बीजेपी के एजेंडे में नहीं है-अखिलेश
अच्छी क्वालिटी का प्लांटेशन आपको लोहिया पार्क में मिलेगा या जनेश्वर मिश्र पार्क-अखिलेश