Crime, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

लखनऊ: वकीलों के दो गुटों में आपसी रंजिश में हुई फायरिंग, 2 को लगी गोली

Lucknow: Firing took place between two groups of lawyers due to mutual rivalry, 2 got shot

TIL Desk लखनऊ:👉 लखनऊ के वज़ीरगंज स्थित रेजीडेंसी के पास वकील के चैम्बर मे शनिवार देर रात वकीलों के दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर बवाल हुआ और फिर फायरिंग हो गयी….गोलीकाण्ड मे कुंवर अंबिका सिंह और साकिब हसन को गोली लगी जिसके बाद भगदड़ मच गयी… सूचना पर मौके पर मौजूद लोगो ने घायलों को मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर मे भर्ती कराया है… दोनों ने एक दुसरे पर फायरिंग का आरोप लगाया है…

पुलिस के मुताबिक माड़ियाव इलाके के रहने वाले कुंवर अंबिका सिंह उर्फ़ डब्बू सिंह के रिश्तेदार दिलीप सिंह का रेसीडेंसी के पास चैम्बर है…अंबिका का कहना है कि शनिवार देर रात वो कुछ साथियों के साथ चैम्बर मे बैठे थे… इस दौरान मलिहाबाद का रहने वाले अधिवक्ता साकिब हसन अपने साथियों संग पहुचे और पुराने किसी मामले को लेकर बहस होने लगी और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा की फायरिंग शुरू हो गयी….अंबिका को कमर, पैर, हाथ और साकिब को गर्दन के पास गोली लगी है…l

मौके पर पहुचे लोगो ने घायलों को देर रात ट्रामा सेंटर मे भर्ती कराया…..सूचना पर मौके पर पुलिस बल के साथ स्थानीय अफसर भी जांच पड़ताल करने पहुचे…. पुलिस के मुताबिक साकिब के अनुसार वो बातचीत करने पहुचे थे तभी फायरिंग कर दी गयी…पुलिस मामले की तफ़्तीश करने के साथ घटनास्थल और उसके आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि घटना की सच्चाई सामने आये…DCP पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक घटना के कारणों की जांच kee जा रही है… मामले मे जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कानूनी कार्यवाई की जायेगी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *