TIL Desk लखनऊ:डोरेमी क्लब द्वारा आयोजित थिएटर जंक्शन – सीज़न 3 का आयोजन आज जयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट,गोमती नगर, लखनऊ में किया गया।
इस अनोखी वर्कशॉप में बच्चों को थियेटर की पाँच विधाओं — स्किट, माइम, मोनोलॉग, नुक्कड़ नाटक और दास्तानगोई — में प्रशिक्षित किया गया। वर्कशॉप का निर्देशन प्रसिद्ध रंगकर्मी अपूर्व शाह ने किया, जिनका साथ दिया अभिनेता व निर्देशक अभिषेक सिंह ने। बच्चों को प्रशिक्षित करने की ज़िम्मेदारी अनुभवी प्रशिक्षक निमेश भंडारी और कृति श्रीवास्तव ने निभाई।आज की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों की भावनात्मक अभिव्यक्ति, आत्मविश्वास और मेहनत ने सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मीनाक्षी शाह ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि थियेटर बच्चों में आत्मविश्वास, संवेदनशीलता और रचनात्मक सोच को बढ़ावा देता है। विशिष्ट अतिथि माधवी कुकरेजा ने बच्चों की सशक्त प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
थिएटर जंक्शन – सीज़न 3 में 5 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों द्वारा रंगमंच की विविध विधाओं माइम (मूक अभिनय),
अंग्रेज़ी और हिंदी नाटक, नुक्कड़ नाटक, मोनोलॉग (एकपात्रीय अभिनय), दास्तानगोई (कथा वाचन)का जीवंत प्रदर्शन किया गया।
बच्चों ने इस दौरान आत्मविश्वास, मंच संचालन, आवाज़ की अभिव्यक्ति, शरीर की भाषा और सामूहिक कार्य के ज़रूरी पहलुओं को सीखा और अनुभव किया।
नुक्कड़ नाटक “सब चलता है” में आज की रोजमर्रा की समस्याओं और जरूरतों पर व्यंगात्मक टिप्पणियों के साथ शानदार प्रस्तुति दी गई, बच्चों के शानदार अभिनय ने दर्शकों को हंसते-हंसते लोटपोट कर दिया।
नुक्कड़ नाटक के साथ साथ प्रस्तुतियां आज मंच पर दी गई जिसमें इन बाल कलाकारों ने अपनी मुख्य भूमिका निभाई-
कथन
नट – रेयान मेहरोत्रा
नटी – दर्शिका चौहान
रीयूनियन (अंग्रेजी नाटक)
अनोखा निजी जासूस – श्लोक तुलसी
नाटकीय रहस्य उपन्यासकार – शारवी
ओवर-द-टॉप टीवी अभिनेता- मितीशा किशनानी
तेज फोरेंसिक विश्लेषक- नव्या जैन
स्टैंडअप कॉमेडियन- अंतस अग्रवाल
फूड क्रिटिक और ब्लॉगर- अर्शिव
एडवेंचर ट्रैवल फिल्म निर्माता- मायरा मेहरोत्रा
सेवानिवृत्त पहेली चैंपियन- अनाया झुनझुनवाला
चाचा सेवानिवृत्त केयरटेकर – दक्ष कपूर
पूर्व प्रिंसिपल और रीयूनियन होस्ट – अरिष्का बजाज
द सीक्रेट डोर (मोनोलॉग) मेहर भाटिया द्वारा
ए टॉय स्टोरी (माइम)
शरारती बच्चा- अंगद सिंह
शर्मीला बच्चा- आर्या राय
अजीब दुकानदार- मीनाक्षी सोनी
जर्की रोबोट- ख़ुशी कुमारी
खौफनाक डांसिंग डॉल- सुविज्ञा बजाज
डरपोक खरगोश – राश्व सचित मोदी
हाइपर मंकी – सहर्ष गुप्ता
ट्रिकी हॉर्स – सहर्ष गुप्ता
भयानक योद्धा- नक्ष गोयल
रहस्यमय आकृति- सीरत भरवानी
लोगो की दुनिया (दास्तानगोई)
दास्तानगो 1- सरगुन कौर सेठी
दास्तानगो 2- विवान अग्रवाल
जंगल मे हंगामा (हिन्दी नाटक)
रब्बी रैबिट – अमायरा खन्ना
चीकू बंदर – मेघा नकवी
लैला शेरनी – हीर गुप्ता
ऐली हाथी- हरमन सिंह
मिमी बिल्ली – रिविक अग्रवाल
टीटू कछुआ-कबीर वैश्य
मम्मा रैबिट – अनाया अग्रवाल
पक्षी – रणबीर वैश्य
तितली – हीर सिंह
हर्षुल लाधकानी द्वारा निएंडरथल (मोनोलॉग)।
सब चलता है (नुक्कड़ नाटक)
अमायरा सिंह
सुमिरा वाधवा
अनायरा अग्रवाल
आयति मेहरोत्रा
गार्गी भाटिया
अनहद सिंह
याशिका अग्रवाल
श्रीजिता अग्रवाल
उबिका कपूर
ऐश्वर्या लक्ष्मी मिश्रा
सुहाब सिंह डंग
निरवैर बेदी
आशिका जैन
शरण्या लाठ
रबानी कौर तलवार।
डोरेमी क्लब की संस्थापक साहिबा तुलसी ने कहा, “हमारा लक्ष्य बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करना और उन्हें अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना है।”