Crime, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

पशु तस्करों एवं पुलिस में मुठभेड़, दो शातिर पशु तस्कर गिरफ्तार एक के पैर में लगी गोली

पशु तस्करों एवं पुलिस में मुठभेड़, दो शातिर पशु तस्कर गिरफ्तार एक के पैर में लगी गोली
  • पशु तस्करों एवं पुलिस में मुठभेड़, दो शातिर पशु तस्कर गिरफ्तार एक के पैर में लगी गोली
  • थाना पटियाली पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़, थाना पटियाली एवं अमांपुर क्षेत्र से चोरी की गईं चार भैंस बरामद
  • गिरफ्तार चोरों के कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस, 01 चोरी की मोटर साईकिल, 04 भैंस, 01 गोवंश एवं गौकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद

TIL Desk कासगंज:👉पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में गौ-तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली राजकुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना पटियाली पुलिस द्वारा रात्रि में समय करीब 01:30 बजे बूढी गंगा क्षेत्र थाना पटियाली जनपद कासगंज से मुठभेड़ के बाद 02 शातिर पशु तस्करों

1. भूरा पुत्र नन्ने निवासी ग्राम सुजावलपुर थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज

2. सादाब पुत्र नन्ने निवासी ग्राम सुजावलपुर थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है तथा एक अभियुक्त नौशाद पुत्र नन्ने निवासी ग्राम सुजावलपुर थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज अंधेरें का फायदा उठाकर भाग निकला।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उन्होंने अपने अन्य साथियों इसरत उल्ला पुत्र नूर हसन निवासी ग्राम समसपुर थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज व आजम पुत्र कदीर निवासी ग्राम समसपुर थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज के साथ मिलकर दिनांक 23.05.2025 को ग्राम नगला खार थाना पटियाली जनपद कासगंज से 02 भैंस चुराई थीं जिसके सम्बन्ध में थाना पटियाली पर मु0अ0सं0 235/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है तथा कुछ दिन पूर्व थाना अमांपुर क्षेत्र से 02 भैंस चुराई थी जिसके सम्बन्ध में थाना अमांपुर पर मु0अ0सं0 180/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है। तथा कटान के लिए ले जाया जा रहा एक गौवंश बछड़ा, कासंगज क्षेत्र से चोरी की गई एक मोटर साइकिल आर वन-5, एक तमंचा 315 बोर व दो खोखा कारतूस एक जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा गौवंश को काटने के उपकरण छुरा, कुल्हाडी, रस्से, बांका आदि बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक अभियुक्त भूरा उपरोक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसको उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।

इस सम्बन्ध में थाना पटियाली पर मु0अ0सं0 236/25 धारा 109/317(2)/317(5) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट व 3/5ए/8 गौवध अधि० व धारा 11 पशु क्रूरता अधि० पंजीकृत किया गया है।अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।

बाइट:: राजेश भारती (अपर पुलिस अधीक्षक, कासगंज)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *