पटना
रोहतास जिले के कोचस से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां एक झोपड़ी में सो रहे एक छोटे बच्चे की आग में झुलसकर मौत हो गई। यह हादसा सोमवार की सुबह कोचस थाना क्षेत्र के अमसी डिहरा गांव में हुआ।
जानकारी के अनुसार, गांव के भोला चौहान का एक साल का बेटा झोपड़ी में सो रहा था। तभी बिजली के तार से चिंगारी निकली और झोपड़ी में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि झोपड़ी पूरी तरह जलने लगी। आसपास मौजूद लोगों ने बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि किसी की हिम्मत नहीं हुई अंदर जाने की। इस आग में झुलसकर बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद घर में मातम छा गया।
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा शव
कोचस थाने के चौकीदार कामता पासवान ने बताया कि सोमवार की सुबह एक झोपड़ी में आग लगने से नेपाली नाम के एक छोटे बच्चे की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आग बिजली के तार से निकली चिंगारी की वजह से लगी। बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।