नई दिल्ली डेस्क/ हिमांचल के मुख्यमंत्री को ईडी ने सोमवार को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। वीरभद्र को 13 अप्रैल को इस मामले से जुड़े जांच अधिकारी के समक्ष पूछताछ के लिए बुलाया गया है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को दो बड़े झटके लगे हैं। सूत्रों अनुसार ईडी ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से पूछताछ करने के लिए उन्हें समन जारी कर दिया है।
ईडी इस मामले में वीरभद्र सिंह के बयान दर्ज करना चाहती है। कुछ और लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। ईडी इससे पहले भी वीरभद्र को पूछताछ के लिए बुला चुकी है। मगर वह हिमाचल में दूसरे कार्यों में व्यस्तता बताकर अभी तक जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए थे।
इस मामले में सीएम वीरभद्र की पत्नी और उनके बेटे से पहले ही पूछताछ हो चुकी है। ईडी ने सीबीआई की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ सितंबर 2015 में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा केस दर्ज किया था।
यह मामला उस समय का है जब वीरभद्र सिंह 2009 से साल 2011 तक केंद्रीय इस्पात मंत्री रहे थे। वहीं, कुछ दिन पहले ही सीबीआई भी वीरभद्र के खिलाफ चार्जशीट दायर कर चुकी है जिसमें आय से अधिक संपत्ति जुटाने के आरोप है। दिल्ली हाईकोर्ट से भी सोमवार को सीएम वीरभद्र सिंह को निराशा ही हाथ लगी है। वीरभद्र के एलआईसी एजेंट आनंद चौहान की जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने चौहान की जमानत याचिका खारिज कर दी है।