मेरठ डेस्क/ मेरठ के शास्त्री नगर इलाके में बुधवार को हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने एक घर में धावा बोलकर एक प्रेमी जोड़े को दबोच लिया | इस दौरान उनको जमकर जलील करते हुए उनका नाम और पिता का नाम बार-बार बोलने का दबाव बनाया | इसके बाद प्रेमी जोड़े को वाहिनी के सदस्य जबरन थाने खींच ले गए | थाने में दोनों को ले जाकर वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से प्रेमी जोड़े के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए पुलिस पर दबाब बनाना शुरू कर दिया | उनका आरोप है कि ये प्रेमी जोड़ा अलग-अलग धर्मो से ताल्लुक रखता है और ये लव जिहाद का मामला है |
मिली जानकारी के अनुसार मेरठ में एंटी रोमियो स्क्वॉड के नाम पर हिन्दू युवा वाहिनी के सदस्यों ने एक प्रेमी जोड़े को घर में घुसकर जमकर बेइज्जत किया, यही नहीं घसीटते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया | हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर मकान मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की है | पुलिस ने दोनों को थाने में बिठा लिया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही की है | हिंदू युवा वाहिनी के संभाग प्रभारी का आरोप है कि पकड़ा गया युवक, युवती का धर्म परिवर्तन करवाना चाहता था | उन्होंने कहा कि मकान मालिक ने जिन लोगों को किराए पर मकान पर दिया है वह युगल को किराये पर मकान देते हैं. ऐसे लोगो के खिलाफ भी केस दर्ज होना चाहिए |
गौरतलब को कि प्रदेश की योगी सरकार ने एंटी रोमियो स्क्वॉड के गठन के साथ ही ऐलान कर दिया था कि इस स्क्वॉड में किसी भी गैर सरकारी व्यक्ति को शामिल नहीं किया जाएगा | लेकिन सरकार का यह निर्देश महज़ जुमला बनता दिखाई दे रहा है |