लखनऊ डेस्क/ आज लखनऊ में सीएम योगी के घर के बाहर भारी संख्या में फरियादियों की भीड़ जुटी है | भीड़ इतनी ज्यादा है कि अफरातफरी मची हुई है | यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद लोगों में बड़ी उम्मीद जगी है | लोगों को लगता है कि अगर वो अपनी शिकायत सीधे मुख्यमंत्री तक ले जाएं तो उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा |
लोग सीएम योगी के जनता दरबार में फरियाद लेकर पहुंच रहे हैं | लोगों को लगता है कि सीएम योगी को वह अपनी परेशानी बताएंगे तो वह उनकी परेशानियों को खत्म करेंगे | लोग हर दिन सीएम आवास के बाहर ऐसे ही पहुंचते हैं | लेकिन आज भीड़ ज्यादा संख्या में वहां पहुंची, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया |