Delhi-NCR, State, हिंदी न्यूज़

मेरा बयान अज़ान या आरती के लिए नहीं बल्कि लाउडस्पीकर के लिए है : सोनू

मेरा बयान अज़ान या आरती के लिए नहीं बल्कि लाउडस्पीकर के लिए है : सोनू

नई दिल्ली डेस्क/ अज़ान कंट्रोवर्सी में घिरे बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम ने कहा है कि वो अभी अपने बयान पर कायम है | सोनू निगम ने ट्विटर पर लिखा है कि ‘आपका स्टैंड आपका अपना IQ बताता है | मैं अपने बयान पर कायम हूं कि मस्जिद और मंदिर में लाउडस्पीकर प्रयोग करने की इजाज़त नहीं होनी चाहिए | इसके बाद सोनू निगम ने एबीपी न्यूज़ के ही एक ट्वीट को कोट करते हुए लिखा है, ‘मेरा बयान अज़ान या आरती के लिए नहीं है बल्कि लाउडस्पीकर के लिए है | आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार और वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने लाउडस्पीकर को जरुरी नहीं बताते हुए सोनू निगम का समर्थन किया है | अहमद पटेल ने ट्वीट करके कहा है, ‘नमाज के लिए अजान महत्वपूर्ण है | आज के आधुनिक जमाने में लाउडस्पीकर जरूरी नहीं है |सोनू ने लिखा है, ‘मैं अहमद पटेल का सम्मान करता हूं | सेंसिबल लोग इस तरह किसी बात का मतलब निकालते हैं|’

कल सुबह सोनू निगम ने ट्वीट किया था, ‘भगवान सबको आशीर्वाद दें. मैं मुस्लिम नहीं हूं लेकिन रोज सुबह मुझे अजान की आवाज से उठना पड़ता है |’ उन्होंने आगे लिखा था, ‘आखिर कब भारत से ये जबरन धार्मिक भावना थोपना खत्म होगा? वैसे जब मोहम्मद ने इस्लाम बनाया था तब बिजली नहीं थी| ’ निगम ने ये भी कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कोई मंदिर या गुरुद्वारा बिजली का इस्तेमाल उन लोगों को जगाने के लिए करते हैं जो उस धर्म का पालन नहीं करते. तो फिर ऐसा क्यों? गुंडागर्दी है बस |’ इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस शुरू हो गई है| यहां लोग दो हिस्सों में बट गए हैं कोई इस सिंगर की बात को सही बता रहा है तो कोई उसकी आलोचना कर रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *