शिमला डेस्क/ बस के खाई में गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें 45 लोगों ने अपनी जान गवाँ दी | ड्राइवर की लापरवाही से ये हादसा हुआ बस की स्टेरिंग को ड्राईवर ने जुगाड़ से ठीक करने की कोशिश की नट बोल्ट के टूटने से बस पीछे की ओर जाने लागि लोग चिल्लाने लगे और बस देखते देखते गहरी खाई से बहती नदी में समां गई | खौफनाक हादसे मके बाद टौंस नदी लाशों से भर गई। कुछ देर के लिए नदी का पानी भी लाल हो गया हादसे में सिर्फ दो ही जिंदा बच सके। बस में नेपाल, उत्तराँचल और हिमांचल की सवारी यात्रा कर रही थी |
हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ। 50 से ज्यादा लोगों से भरी यह प्राइवेट बस उत्तराखंड से हिमाचल के गुम्मा रवाना हुई थी। बस अभी गुम्मा के पास पहुंची ही थी कि अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया। इससे बस करीब 800 मीटर नीचे टौंस नदी में जा गिरी। मगर इसी दौरान बस में खिड़की के पास खड़े परिचालक और एक अन्य शख्स ने छलांग लगा दी। दोनों की जान बच गई। इसके अलावा बस में जितने भी लोग थे वे सभी बस समेत नदी में जा गिरे। हादसा इतना भयानक था कि जोरदार धमाके के साथ बस के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने इस बड़े हादसे के बाद जांच शुरू कर दी गई है |