State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

एक्सेल ग्रीनटेक कंपनी में भयंकर आग, 6 की मौत

एक्सेल ग्रीनटेक कंपनी में भयंकर आग, 6 की मौत

नॉएडा डेस्क/ सेक्टर-11 स्थित एक्सेल ग्रीनटेक कंपनी में बुधवार को लगी आग में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और कंपनी के एग्जेक्युटिव डायरेक्टर संजय दास की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी गई है। चीफ फायर अफसर की तरफ से आग के इस मामले में शिकायत दी गई थी। इसके आधार पर सेक्टर-24 पुलिस स्टेशन में लापरवाही से हुई मौतों का केस दर्ज किया गया है। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी।

एसपी सिटी दिनेश यादव ने बताया कि फायर डिपार्टमेंट की तहरीर के आधार पर एक्सल ग्रीनटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिस इमारत में कंपनी चल रही थी उसकी मालिक कंपनी एसआरएस क्रिएशंस के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। एसपी सिटी ने बताया कि आग लगने के बाद से एक्सल ग्रीनटेक कंपनी के मालिक पुलिस के संपर्क में नहीं हैं।

कंपनी के एग्जेक्युटिव डायरेक्टर संजय दास के पिता तारकनाथ ने सेक्टर-24 पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कंपनी से निकाले गए दो शवों में उनकी पहचान नहीं हो पाई है। लिहाजा तारकनाथ का डीएनए सैंपल लिया गया है। ताकि दोनों शवों से सैंपल का मिलान किया जा सके। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि संजय दोनों हाथों में चार अंगूठी पहनते हैं, लेकिन किसी शव के हाथ में चार अंगूठियां नहीं हैं।

फायर डिपार्टमेंट के जॉइंट डायरेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि फायर एनओसी के लिए रूपरेखा बनी हुई है। बिल्डिंग के निर्माण के समय प्रॉविजनल एनओसी दी जाती है, जिसमें कंपनी यह बताती है कि बिल्डिंग में फायर फाइटिंग के लिए क्या-क्या इंतजाम किए जाएंगे। बिल्डिंग का निर्माण पूरा होने पर फाइनल एनओसी दी जाती है। जिस बिल्डिंग में एक्सल ग्रीनटेक कंपनी चल रही थी, उसके लिए एसआरएस क्रिएशंस ने मार्च 2015 में प्रॉविजनल एनओसी ली थी, लेकिन फाइनल एनओसी नहीं ली। न ही एक्सल ग्रीनटेक कंपनी ने इसके लिए अप्लाई किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *