नई दिल्ली डेस्क/ यूपी में बाराबंकी की सांसद प्रियंका रावत ने एक प्रेस कांफ्रेंस में एडीशनल एएसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह पर भ्रष्ट और प्रापर्टी डीलिंग करने का आरोप लगाया है | उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में बहुत मलाई खाई है, सब निकलवा लेंगे, साथ ही खाल खिंचवा लेंगे | एएसपी ने उनकी बातों पर सफाई देनी चाही लेकिन उन्होंने धमकी भरे अंदाज में उत्तर दिया|
शहर के एक रेस्टोरेंट में सांसद द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई थी | यहीं सांसद प्रियंका सिंह रावत अचानक भड़क गई. एडीशनल एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने हत्या के एक मामले में आरोपियों को कई दिन से हिरासत में रखने के बावजूद जेल भेजने की सिफारिश मानने से इंकार कर दिया जिसके बाद वह भड़क गई और मीडिया के सामने ही एडीशनल एसपी की खाल खिंचवाने की धमकी देने लगी | गौरतलब हो कि बीजेपी सांसदों को संयम बरतने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार नसीहत देते हैं | लेकिन कुछ लोगों पर इसका कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है |