TIL Desk/ Lucknow- आशियाना थाना क्षेत्र में संस्था द्वारा हुआ ग्लूकोज़ और #ओआरएस का वितरण ।
आशियाना क्षेत्र में कल #हिन्दूयुवावाहिनी के कार्यकर्त्ताओं ने अपने प्रधान संरक्षक और #उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री की प्रेरणा से झोपड़पट्टी में रह रहे गरीब परिवारों को और रिक्शा चालकों को ग्लूकोज़ के और ओआरएस के पैकेट का वितरण नलवा सेवा संस्थान और डोनेट एकोइन वेलफेयर सोसाइटी के साथ मिलकर किया और लोगों को गर्मी से बचने के लिए ज़रूरी आधारभूत जानकारी भी दी ।
इस वितरण में नलवा सेवा संस्थान (रजि0) के अध्यक्ष और हिन्दू युवा वाहिनी के मीडिया प्रभारी अंशुमान दुबे और डोनेट एकोइन वेलफ़ेयर सोसाइटी के अध्यक्ष आदित्य सिंह राठौर व् जीवीएम ग्रुप के सीईओ आशीष तिवारी मौजूद थे साथ में हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्त्ता अजय पाण्डेय , ऋषि सारस्वत , नेहा सिंह , ख़ुशी , संतोष मिश्रा , अभिषेक सिंह , अभिषेक यादव , सर्वेश व अन्य लोग मौजूद रहे ।
इस अवसर पर हिन्दू युवा वाहिनी के मीडिया प्रभारी अंशुमान दुबे ने बताया कि ये कार्यक्रम प्रदेश मंत्री श्री पंकज सिंह के निर्देश पर और जिला उपाध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी देवेन्द्र सिंह , नलवा सेवा संस्थान , डोनेट एकोइन के सहयोग से सम्पन्न हुआ और इसका उद्देश्य गरीबों को पानी की कमी से बचाना व उनको गर्मी में होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक करना था और आगे भी ये कार्यक्रम बड़े स्तर पर भी होता रहेगा ।
Like us: www.facebook.com/tillucknowexpress
(Log on: www.tvindialive.in | tvindialive.com | tvindialive.org)