TIL Desk लखनऊ:सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर , मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली का बयान———– सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है उसका हम दिल की गहराइयों स्वागत करते हैं जो मदरसा है उत्तर प्रदेश की हुकूमत ने खुद बनाया था उसको कैसे अंसवैधानिक बताया जा सकता है |
हम लोग अपने मदरसों के बच्चों को 90% एडमिशन ट्यूशन फूड फ्री देते हैं तालीम की एक बड़ी खिदमत है हाई कोर्ट के फैसले के बाद काफी मायूसी थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद लाखो की तादाद में स्टूडेंट और उनके घरवाले टीचर स्टाफ सभी को राहत मिली |
आलिम फाजिल की डिग्री के सिलसिले में बात कही है उसको देखा जाएगा उसपर लीगल ओपिनियन देखने के बाद ही आगे की बात कही जा सकती है ।
बाइट:: मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली