नई दिल्ली डेस्क/ उत्तर प्रदेश के पेट्रोल पंप स्कैम में यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है| पुणे और ठाणे से बीती रात दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है | इनमें से एक शख्स चिप बनाने और सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन का काम करता था जबकि दूसरा रिमोट असेंबल करने और सप्लाई करने का काम करता था |
एसटीएफ की टीम को इनके पास से कई चिप और पेट्रोल पंप के कई इलेक्ट्रॉनिक पार्ट बरामद हुए हैं | पेट्रोल पंप मालिकों के साथ मिलकर यह संगठित अपराध चल रहा था | बता दें कि लखनऊ में छापेमारी के दौरान यह सामने आया था कि पेट्रोल पंपों में ऐसे चिप मिले थे जो 10 फीसदी तक कम पेट्रोल आपकी गाड़ी में डालते थे | बाद में पता चला कि रिमोट कंट्रोल और चिप के जरिए इस पूरे कारनामे को अंजाम दिया जा रहा था |
यूपी एसटीएफ के एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि हमारे द्वारा की गई पहले की कार्रवाई के बाद हमने यह छापेमारी की | हमें पता चला है कि ये सॉफ्टवेयर इन लोगों ने कई और लोगों को दिए हैं | हमें इनसे यूपी और कई अन्य राज्यों के लिंक मिले हैं जिन पर ऐक्शन लिया जाएगा |