लखनऊ डेस्क/ बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती आज सहारनपुर के उस गांव में जा रही हैं, जहां पिछले दिनों दलित समाज के लोगों के घर जलाए गए थे | दिल्ली से सहारनपुर जाने से पहले मायावती ने यूपी की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है | मायावती ने कहा है, सहारनपुर के जिस गांव में वर्तमान में जो घटना घटी है वो दुर्भाग्यपूर्ण है | यूपी में बीजेपी की सरकार जातिवादी सरकार है | चाहे वो दलित वर्ग के लोग हों या अन्य पिछड़ी जाती के लोग हों | बीजेपी की सरकार उनके साथ पक्षपात का रवैया अपना रही है | उन्होंने कहा, ‘’सहारनपुर की ये घटना सिर्फ जातिवादी और पक्षपाती रवैये की वजह से घटी है | इसके लिए बीजेपी की सरकार जिम्मेदारी है |
मायावती ने कहा ”सहारनपुर में हेलीपैड के अरेजमेंट के लिए डीएम और एसएसपी ने परमिशन देने से मना कर दिया है | मैं दिल्ली से बाईरोड सहारनपुर जा रही हूं | मेरे वहां तक पहुंचने और वहां से लौटने तक की जिम्मेदारी यूपी सरकार की होगी | अगर मुझे कुछ होता है तो इसके लिए बीजेपी सरकार जिम्मेदार होगी | मुझे बाईरोड जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है |
सहारनपुर के दलित औऱ मुस्लिमों के गांव दुधली में पहले आंबेडकर औऱ रविदास जयंती पर शोभायात्रा निकाली जाती थी | लेकिन मुस्लिमों के विरोध के बाद यहां सात साल से शोभायात्रा निकालने की इजाजत नहीं थी | योगी सरकार आने के बाद हिंदू संगठनों ने 14 अप्रैल को शोभायात्रा निकालने की इजाजत मांगी थी | जिसे प्रशासन ने नामंजूर कर दिया | बिना इजाजत के कल जुलूस निकला और जब ये मुस्लिम इलाके से गुजरा तो पथराव हो गया | जिससे हालात बिगड़ गए |