State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

पता नहीं था की साधु-संत ऐसे होते हैं : अखिलेश

पता नहीं था की साधु-संत ऐसे होते हैं : अखिलेश

यूपी डेस्क/ यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोमवार को विधान परिषद में चर्चा के दौरान योगी सरकार पर सवाल उठाए और अपने पांच साल के कामकाज का जिक्र किया। उन्होंने मथुरा के जवाहरबाग मामले में घेरे जाने पर कहा कि लोग कहते हैं कि हमने जवाहरबाग में लोगों को बैठा दिया। असल में जवाहरबाग में लोग साधु-संत बनकर बैठ गए थे। हमने अदालत के आदेश के अनुपालन में प्रशासन से कहा था कि जवाहरबाग को शांति से खाली कराना। हम तो साधुओं पर विश्वास करते थे कि वे अच्छे लोग होंगे, लेकिन साधू-संत ऐसे होते हैं हमें पता नहीं था।

अखिलेश ने सीएम योगी से कहा, आपने लोकसभा में कहा था कि आप मुझसे एक वर्ष बड़े और राहुल से एक वर्ष छोटे हैं लेकिन अनुभव में आप मुझसे कम ही हैं। मुझे जो अनुभव है उसे आप महसूस नहीं कर सकते। अखिलेश ने कहा, एक तरफ तो आप समाजवादियों का नारा देते हैं कि सबका साथ और सबका विकास और दूसरी ओर समाजवादी शब्द से आपको परहेज भी है। अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी सरकार ने विकास के जो काम किए उतना उससे पहले किसी सरकार ने नहीं किया था। अब आप हमसे भी अच्छा काम करके दिखाना चाहिए। केंद्र में आपकी सरकार है यूपी में भी आपकी सरकार है अब संसाधनों की कमी नहीं होनी चाहिए।

अखिलेश ने बच्चों की यूनिफॉर्म पर मुख्यमंत्री की टिप्पणी का भी जवाब दिया। कहा, मुख्यमंत्री कहते हैं कि यह यूनिफॉर्म होमगार्ड जैसी है। मुख्यमंत्री को जानना चाहिए कि होमगार्ड भी बहादुरी का काम करते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आप तो राष्ट्रभक्त लोग हैं। सीमा पर जवान की ड्रेस क्या है, कुछ दिन पहले तो आपके साथी भी पहना करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *