लखनऊ डेस्क/ कथित रूप से बीयर बार का उद्घाटन करने को लेकर सुर्खियों में आईं महिला कल्याण राज्यमंत्री स्वाति सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री के यहां से उनसे लिखित में कोई स्पष्टीकरण नहीं मांगा गया है। मीडिया के जरिए उन्हें इसकी जानकारी जरूर मिली है। उन्होंने कहा कि महिला विरोधी मानसिकता के कुछ लोग उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं।
स्वाति ने कहा कि रेस्टोरेंट का उद्घाटन करके उन्होंने कोई गलती नहीं की है। वह चुनौती देती हैं कि कोई भी व्यक्ति उस रेस्टोरेंट को बीयर बार साबित करके दिखाए। स्वाति का कहना है कि वह बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपना पक्ष रखेंगी। स्वाति सिंह ने कहा, जो महिलाएं रेस्टोरेंट का संचालन कर रही हैं, वे भी सभ्य और प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
रेस्टोरेंट के उद्घाटन के समय पीएसी के डीआईजी सहित कई पुलिस अधिकारी भी वहां मौजूद थे लेकिन मुझे, आईपीएस अधिकारी नेहा पांडेय और रेस्टोरेंट की संचालक को ही निशाना बनाया जा रहा है। वहां मौजूद पुरुष अफसरों का नाम क्यों नहीं लिया जा रहा है या उनकी तस्वीर क्यों नहीं दिखाई जा रही है? साजिश का पता इससे भी चलता है कि रेस्टोरेंट का उद्घाटन 20 मई को किया गया और 29 मई को इसे उछाला गया।