यूपी डेस्क/ उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा को खंडित किए जाने से नाराज कांग्रेसी कार्यकताओं ने इलाहाबाद समेत प्रदेश भर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया| रामपुर खास की विधायक आराधना मिश्र मोना के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और पैदल सड़क मार्च कर जमकर नारेबाजी की | इसके बाद दोषियों पर कार्रवाई के लिए लालगंज के एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा| ज्ञापन में अराजक तत्वों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है| वहीं दूसरी तरफ शहर कोतवाली के अंबेडकर चौराहे पर कांग्रेस के कार्यकताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका| इसके बाद प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई|
वहीं राजधानी लखनऊ में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज चौराहे पर राजीव गांधी की मूर्ति तोड़े जाने का विरोध किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरोध में नारे लगाकर उनका पुतला फूंका | प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर मूर्ति तोड़ने वालों को जल्द ही नहीं पकड़ा गया तो कांग्रेस देशभर में आंदोलन करेगी| इस आंदोलन के लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार मानी जाएगी| प्रदर्शनकारियों ने दोषियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग की और कहा कि योगी सरकार में अब महापुरुषों की प्रतिमाएं भी सुरक्षित नहीं रहीं| पूर्व प्रधानमंत्री की मूर्ति तोड़े जाने की निंदा करते हुए कांग्रेस के उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि मिर्जापुर में राजीव गांधी प्रतिमा तोड़ने की शर्मनाक हरकत की जितनी भी निंदा की जाए कम है| उन्होंने कहा कि बीते दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिर्जापुर में थे, तब यह शर्मनाक हरकत की गई| योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में अपराध पर अंकुश नहीं लग पा रहा है|