State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

योगी के मंच पर स्वाति को नहीं मिली जगह

योगी के मंच पर स्वाति को नहीं मिली जगह

लखनऊ डेस्क/ सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को राजधानी में अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के मौके पर आयोजित ‘कनेक्ट विद नेचर प्राेग्राम’ में शाम‍िल होने पहुंचे। यहां मंच पर योगी आद‍ित्यनाथ की मंत्री स्वाति स‍िंह से नाराजगी की भी झलक द‍िखी। दरअसल, प्रोग्राम के दौरान मंच पर सीएम के साथ कैबिनेट के बाकी मंत्री तो मौजूद रहे, लेकिन स्वात‍ि स‍िंह को वहां जगह नहीं म‍िली और वे दर्शक दीर्घा में ही बैठी रहीं। बता दें, कुछ द‍िनों पहले लखनऊ में स्वात‍ि स‍िंह ने एक ब‍ियर बार का इनॉगरेशन क‍िया था। बाद में मामले के मीड‍िया में हाईलाइट होने के बाद खुद योगी आद‍ित्यनाथ ने इस पर मंत्री से स्पष्टीकरण मांगा था।

लखनऊ के इंद‍िरा गांधी प्रत‍िष्ठान में आयोज‍ित प्रोग्राम में पहुंचे योगी आद‍ित्यनाथ ने पौधारोपण क‍िया। इसके बाद उन्हाेंने वन विभाग की ओर से एक ऐप को लॉन्च क‍िया। प्रोग्राम के दौरान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, केशव मौर्य, मंत्री बृजेश पाठक, मंत्री दारा सिंह चाैहान, मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, चेतन चाैहान, अनुपमा जायसवाल समेत कई मंत्री मंच पर मौजूद रहे। लेकिन स्वाति सिंह को मंच पर बैठने की जगह नहीं दी गई। वो मंच के सामने लगी कुर्सियों पर बैठीं।
प्रोग्राम के दौरान सीएम योगी ने अपने संबोधन में सभी मंत्रियों का नाम ल‍िया, लेकिन सामने बैठीं स्वाति सिंह का नाम भी नहीं लिया। जब मंत्रियों को रूद्राक्ष का पेड़ दिया जाने लगा तो करीब 1 मिनट के लिए स्वाति सिंह खुद से मंच पर आईं और पेड़ लेकर फिर से नीचे बैठ गईं।

जालौन की एक महिला ने लखनऊ में ‘बी द ब‍ियर’ नाम से एक बियर बार खोला था, ज‍िसका 20 मई को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह ने इनॉगरेशन किया। इस दौरान उनके पति भी साथ में मौजूद थे। कुछ द‍िनों पहले इस प्रोग्राम के फोटोज वायरल होने लगे। फोटो में स्वात‍ि स‍िंह ब‍ियर बार का र‍िबन काटते द‍िख रही हैं। फोटोज वायरल होने के बाद विपक्ष ने योगी सरकार पर सवाल उठाए। अपोजिशन ने योगी आदित्यनाथ से मामले पर सफाई मांगी और स्वाति को मंत्री पद से हटाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *