State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

हाईस्कूल पास करने वाली छात्राओं को ईनाम देगी सरकार

हाईस्कूल पास करने वाली छात्राओं को ईनाम देगी सरकार

यूपी डेस्क/ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इस साल हाई स्कूल पास करने वाली एक लाख मेधावी छात्राओं को एकमुश्त 10 हजार रुपए देगी| डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा को इसके लिए बजट में आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिया है| इसके अलावा अगले परीक्षा सत्र में नक़ल को रोकने के लिए स्वकेंद्र परीक्षा प्रणाली को ख़त्म करने और परीक्षा केन्द्रों की वीडियोग्राफी कराने को भी कहा है|

सोमवार को सचिवालय में माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभाग के प्रेजेंटेशन के दौरान डॉ दिनेश शर्मा ने यह निर्देश दिए| उन्होंने कहा कि अगले सत्र में नक़ल को सख्ती से रोकने के लिए स्वकेंद्र परीक्षा प्रणाली समाप्त की जाएगी| उन्होंने नक़ल रोकने के लिए माध्यमिक शिक्षा संघ के प्रतिनिधियों से भी सुझाव लेने और परीक्षा केन्द्रों की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिया है|

इस मौके पर दिनेश शर्मा ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के कई मुक़दमे हाईकोर्ट में लंबित हैं| जिसकी पैरवी के लिए विभाग को लाखों रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं| इसलिए कोर्ट से बाहर इनका निस्तारण करना बेहतर होगा| उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसके लिए एक पारदर्शी और निष्पक्ष व्यवस्था बनायी जाए|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *