State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

अब यूपी की जेलों में भी लगेगा जैमर

अब यूपी की जेलों में भी लगेगा जैमर

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (ईसीआईएल) से जैमर विकसित करने को कहा है जो राज्य की जेलों में 4G मोबाइल नेटवर्क को ‘ब्लॉक’ कर सकें| हालांकि यूपी के जेल परिसरों में जैमर लगे हैं लेकिन वे 4G नेटवर्क ब्लॉक नहीं कर सकते| इससे जेल में बंद कैदी 4G फोन के जरिए अपना आपराधिक रैकेट चलाने में सक्षम होते हैं|

आईजी (जेल) पी के मिश्र ने बताया कि ईसीआईएल से 4G मोबाइल फोन नेटवर्क को जैम करने के लिए जैमर विकसित करने को कहा गया है| पुलिस के मुताबिक इससे जेल से होने वाले अपराध पर काफी हद तक लगाम लगेगा| आपको बता दें कि यूपी में 12 जेल हैं, जहां जैमर लगे हैं| तो वहीं 12 अन्य जेलों में जैमर लगाने की प्रक्रिया चल रही है| आने वाले पांच साल में 70 जेलों में 4G जैमर सिस्टम लगा दिया जाएगा|

कुछ दशक पहले लगाये गये जैमर 2G और 3G नेटवर्क को आसानी से ब्लॉक कर देते हैं लेकिन 4G नेटवर्क के मामले में विफल हैं| ऐसे में कारागार अधिकारियों को बंदियों की गतिविधियों पर रोक लगाने में मशक्कत करनी पड़ती है| बंदी बिजली जाने के दौरान अपने मोबाइल और अन्य ‘गैजेट’ से बात कर लेते हैं क्योंकि बिजली जाने पर जैमर काम नहीं करते|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *