State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

यूपी में योगी ने सैमसंग को दी बड़ी छूट

यूपी में योगी ने सैमसंग को दी बड़ी छूट

यूपी डेस्क/ यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरियाई कंपनी सैमसंग की एक कदम आगे बढ़कर मदद की है| असल में सैमसंग नोएडा के सेक्टर-81 में 4915 करोड़ रुपये इन्वेस्टमेंट से एक प्लांट लगाने जा रही है| यूपी सरकार ने इस प्लांट के लिए कंपनी द्वारा खरीदी गई जमीन का स्टांफ डियूटी माफ कर दिया है और इस वजह से कंपनी को पहले के मुकाबले कम रकम देना होगा| यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के उस योजना का हिस्सा है जिसके तहत वो ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्टमेंट यूपी में लाना चाहते हैं| योगी सरकार में यह पहली योजना है जिसे इस तरह का लाभ मिल रहा है| इसी महीने यूपी सरकार अपना नया औद्योगिक नीति भी ला रही है| खबर है कि बुधवार को सरकार के कई विभागों ने इस बारे में सीएम योगी के सामने अपना प्रजेंटेशन पेश किया|

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स उत्तर प्रदेश में मोबाइल फोन प्रॉडक्शन कैपेसिटी को दोगुना बढ़ाने के लिए 5 हजार करोड़ का निवेश करने जा रही है| बता दें, सैमसंग का भारत में ये अब-तक सा सबसे बड़ा निवेश होगा| इस निवेश पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी खुशी जाहीर करते हुए ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर की है| इस वीडियो में योगी ने कहा, ‘मुझे प्रसन्नता है कि सैमसंग आज उत्तर प्रदेश में देश का सबसे बड़ा हजार करोड़ का निवेश कर रहा है| यह उत्तर प्रदेश में मोबाइल क्षेत्र में सबसे बड़ा सेंटर होगा, जिसमें 500 से भी ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा| इस कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर मैं सैमसंग ग्रुप को अपनी शुभकामनाएं देता हूं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *