यूपी डेस्क/ प्रदेश की सड़कों को 15 जून तक गड्ढामुक्त करने का वादा पूरा न हो पाने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इसके लिए एसपी और बीएसपी को जिम्मेदार ठहराया है। पीडब्ल्यूडी के विश्वेसरैया हॉल में गुरुवार को गड्ढामुक्त सड़कों के काम का ब्योरा देने के दौरान केशव ने कहा, ‘बुआ-भतीजे की सरकारों ने इतने गड्ढे कर दिए हैं कि उन्हें भरने में थोड़ा टाइम तो लगेगा।’ केशव ने बताया कि प्रदेश में एक लाख 21 हजार 34 किमी सड़कों पर गड्ढे थे। 14 जून तक करीब 63 प्रतिशत (76,356 किमी) सड़कों के गड्ढे भर दिए गए हैं। पीडब्ल्यूडी ने अपनी 85,160 किमी की गड्ढायुक्त सड़कों में से करीब 82 प्रतिशत (70,030 किमी) के गड्ढे भर दिए हैं।
सिंचाई विभाग, मंडी परिषद, गन्ना विभाग और पंचायती राज विभाग की ओर से हुए नाम मात्र के काम पर केशव ने कहा कि कुछ विभागों में वित्तीय संसाधनों की कमी से काम पूरा नहीं हो पाया है लेकिन सड़कों को गड्ढामुक्त करने का अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक पूरे प्रदेश की सड़कें दुरुस्त नहीं हो जाएंगी। अक्टूबर तक उन सड़कों को भी दुरुस्त कर दिया जाएगा, जो पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी हैं।
डिप्टी सीएम ने बताया कि इलाहाबाद में 2019 में होने वाले अर्धकुंभ से पहले 3,500 करोड़ रुपये की लागत से 76 किमी का इनर रिंग रोड तैयार होगा जिसका डीपीआर तैयार हो रहा है। रेलमंत्री ने इलाहाबाद के लिए अर्धकुंभ के दौरान विशेष ट्रेन चलाने और मुख्य स्टेशन के अलावा छोटे स्टेशन को विकसित करने का वादा किया है। रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए जल्द ही रेल मंत्रालय के साथ एमओयू साइन होगा। कांग्रेस के किसान पंचायत आयोजन से जुड़े सवाल पर डिप्टी सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि उनके युवराज इटली में किसान पंचायत कर रहे हैं। अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए केशव ने कहा कि उनके कार्यकाल में यूपी 30 साल पीछे चला गया है।